सहारनपुर, बलराम पांडेय: सहारनपुर जिले में मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दो कुख्यात बदमाशों को धरदबोचा. दोनों बदमाशों के पास से पुलिस ने चोरी के आभूषणों और देसी तमंचा भी बरामद किया. ये मुठभेड़ थाना मिर्जापुर इलाके के के ग्राम सफीपुर गेट के पास हुई. जहां, मिर्जापुर पुलिस व सर्विलांस की सयुंक्त टीम ने भागते दो बदमाशों को चोरी के माल सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की.
चोरी के सामान सहित दोनों बदमाश गिरफ्तार
दरअसल, एसएसपी सहारनपुर दिनेश कुमार और एसपी देहात के निर्देश पर पुलिस का चेकिंग अभियान पूरे जनपद में चल रहा है. इसी दौरान थाना मिर्जापुर पुलिस और सर्विलांस की संयुक्त टीम ने इन दोनों बदमाशों राकेश पुत्र जयसिंह निवासी ग्राम हुसैन मलकपुर तथा काक्का पुत्र श्याम लाल निवासी ग्राम हुसैन मलकपुर को उस वक्त गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की, जब ये दोनों बदमाश पुलिस को देखते ही भागने लगे.
दोनों को भेजा गया जेल
बदमाशों के साथ चली कुछ देर मुठभेड़ के दौरा पुलिस ने दोनों को धर दबोचा. बाद में पुलिस को इनके कब्जे से चोरी के जेवरात, एक देसी तमंचा, कारतूस और 30 हजार नकद सहित काफी संख्या में चोरी का सामान मिला है. पुलिस ने इन दोनों का चालान कर जेल भेज दिया है.
यह भी पढ़ें: