मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर में भारतीय किसान यूनियन के प्रमुख नरेश टिकैत के आह्वान पर पंचायत बुलाई गई थी. इस महापंचायत में नरेश टिकैत ने कहा कि किसान आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि वहां बहुत भीड़ है, अभी जाने की जरूरत नहीं है. इस महापंचायत में राष्ट्रीय लोक दल के नेता जयंत चौधरी भी शामिल हुए थे.
मुजफ्फरनगर में हुई इस महापंचायत में नरेश टिकैत ने कहा कि 'मुजफ्फरनगर में 2013 में हुए दंगे का फायदा बीजेपी ने उठाया और अजीत सिंह को हराना हमारी भूल थी अब ऐसी भूल दुबारा नहीं होगी.' इस दौरान जयंत चौधरी ने कहा लोटे में नमक डाल लो जब तक कानून रद्द नहीं हो जाता तब तक इनका बहिष्कार करो.
बीजेपी पर लगाए आरोप
नरेश टिकैत ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि 'किसान आंदोलन के 70 दिनों के दौरान बीजेपी ने 70 तरह के आरोप लगाए हैं.' गणतंत्र दिवस को हुए हंगामे को लेकर उन्होंने कहा कि 'हम लाठी डंडों का प्रयोग कर सकते हैं, कत्ल कर सकते हैं लोकिन देश का अपमान नहीं कर सकते हैं.'
किसानों को नहीं देंगे धोखा
नरेश टिकैत का कहना है कि 'चौधरी अजित सिंह को हरा कर हमने बड़ी भूल कर दी, इसमें हम भी दोषी हैं. चौधरी चरण कलयुग के अवतार थे. चौधरी अजित सिंह को हराने पर हमें पछतावा है आगे ऐसी गलती नहीं करेंगे. हम किसानों को छोड़कर नहीं जा सकते चाहे जान चली जाए पर धोखा नहीं करेंगे.
बीजेपी ने उल्लू सीथा किया
नरेश टिकैत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि '2013 में दंगा करा कर बीजेपी ने अपना उल्लू सीधा कर लिया. किसी का भी विश्वास किया जा सकता है लेकिन बीजेपी का नहीं करना चाहिए.' उन्होंने किसानों से कहा कि 'आज तो सब अपने घर जाओ और रोजाना जरूरत के हिसाब से आना.'
इसे भी पढ़ेंः
कल ‘सद्भावना दिवस’ के रूप में मनाएंगे किसान नेता, करेंगे उपवास | यूनियन ने कहा- इंटरनेट सेवा हो बहाल
अमित शाह का बंगाल दौरा रद्द, किसान आंदोलन और इजरायल दूतावास के पास ब्लास्ट के चलते लिया फैसला