Kaushambi Crime News: यूपी के कौशांबी में द्वार चार के दौरान डीजे बैंड में फूहड़ गाना बजाने के विरोध में नशे में धुत बाराती और घराती आपस मे भिड़ गए. उनके बीच जमकर लाठी डंडे चले. दुल्हन के मौसेरे बहनोई ने बीच-बचाव किया तो भीड़ ने उसे ही बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया. पिटाई से लहूलुहान होकर युवक जमीन पर गिर पड़ा. नाराज ग्रामीणों ने बारातियों को खदेड़ लिया मौका पाकर वह मौके से भाग निकले.
रिश्तेदार घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को हुई वह अस्पताल पहुंचे और शव लेकर घर चले गए. सुबह घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक के तीन बच्चे हैं. वह अपनी पत्नी के मौसी की बेटी की शादी में शामिल होने गया था.
घटना पर क्या बोले अधिकारी?
ASP राजेश कुमार सिंह ने बताया कि आज पुलिस को सुबह सूचना मिली थी कि करारी थाना क्षेत्र के रहने वाले बब्लू पासी अपने परिजनों के साथ कोखराज थाना क्षेत्र में अपने रिश्तेदार के यहां जहा शादी थी. वहां डीजे में नाच गाने को ले करके आपस मे बारातियों में और घरातियों के बीच झगड़ा हो गया, यह बीच में आ गए और आपस में जो मारपीट हुई. उसमें इनको चोट लगी परिजन इनको इलाज के लिए अस्पताल ले आए, जहां उनकी मौत हो गई. सुबह परिजनों ने सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और डेड बॉडी को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया गया है. जब परिजन तहरीर देंगे उसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Jaunpur की अटाला मस्जिद का सर्वे होगा या नहीं? 16 दिसंबर को होगी सुनवाई, हिंदू पक्ष ने की है ये मांग