विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी बोलीं- अफगानिस्तान में रह रहे भारतीय लोगों के सम्पर्क में है सरकार
मीनाक्षी लेखी ने कहा कि सरकार लगातार अफगानिस्तान में रह रहे भारतीय लोगों के सम्पर्क में है. जो भी परिवार वापस हिंदुस्तान आना चाहते हैं उन सबको वापस लेकर आएंगे.
![विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी बोलीं- अफगानिस्तान में रह रहे भारतीय लोगों के सम्पर्क में है सरकार Dushyant Gautam Met State Minister Meenakshi Lekhi To Bring People of Uttarakhand Trapped in Afghanistan ANN विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी बोलीं- अफगानिस्तान में रह रहे भारतीय लोगों के सम्पर्क में है सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/19/00f1dbfd8370057a799144570d83d096_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dushyant Gautam Meet Meenakshi Lekhi: अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद वहां रह रहे भारतीय नागरिक लगातार परेशान हैं. ऐसे में भारत सरकार ऐसे परिवारों से संपर्क साधने के प्रयास कर रही है जो लोग वहां फंसे हैं. आज दिल्ली में अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों को सुरक्षित भारत लाने के लिए बीजेपी महासचिव और उत्तराखंड व पंजाब प्रभारी दुष्यंत गौतम ने विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी से मुलाक़ात की. विदेश राज्यमंत्री से उन्होंने उत्तराखंड व पंजाब के जो लोग अफगानिस्तान में फंसे हैं इसको लेकर बात की और जल्द उनको भारत लाने के लिए सरकार से निवेदन किया. इस पर मीनाक्षी लेखी ने सरकार की तरफ से पूरे सहयोग का वादा किया है.
विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि सरकार लगातार अफगानिस्तान में रह रहे भारतीय लोगों के सम्पर्क में है. सरकार सभी को वापस लाने के लिए लगातार प्रयासरत है. अगर संख्या की बात करें तो जिस तरह लगातार परिवारों से संपर्क होता जा रहा है तो संख्या लगातार बदल रही है. लेकिन हमारी सरकार कई माध्यमों से अपने सभी नागरिकों को वापस लाने के लिए प्रयासरत है. जो भी परिवार वापस हिंदुस्तान आना चाहते हैं उन सबको वापस लेकर आएंगे.
उत्तराखंड के 4-5 परिवारों से अभी तक संपर्क हो पाया है- दुष्यंत गौतम
इसके साथ साथ उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम ने बताया कि उत्तराखंड के 4-5 परिवारों से अभी तक संपर्क हो पाया है. बाकी लोगों से भी लगातार संपर्क किया जा रहा है. सबको वापस लाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार केंद्र सरकार से संपर्क में हैं. जो भी परिवार काबुल में हैं सबको सुरक्षित लाने का प्रयास जारी है.
वहीं कल से बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के उत्तराखंड दौरे पर प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा कि चुनाव की तैयारियों को लेकर समीक्षा होगी और रोडमैप तैयार किया जाएगा. आगामी कार्यक्रम भी तय किये जायेंगे.
ग़ौरतलब है कि उत्तराखंड में बीजेपी जहां पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में चुनाव लड़ने को कह रही है वहीं कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव 2022 के लिए किसी भी एक चेहरे पर चुनाव लड़ने की स्थिति साफ नहीं कर पायी है. वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार 17 अगस्त को देहरादून पहुंचकर 'आप' पार्टी के सीएम उम्मीदवार की घोषणा कर दी हैं.
यह भी पढ़ें-
तालिबान के समर्थन में आए मुनव्वर राणा, कहा- तालिबान ने किसी भी भारतीयों को नुकसान नहीं पहुंचाया
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)