Vijayadashami 2022: दशहरा पर आयोजित एक कार्यक्रम में इटावा (Etawah) पहुंचे कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Kaiserganj BJP MP Brij Bushan Sharan Singh) ने मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav Health) के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है. समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं. अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की तबीयत अभी भी नाजुक बनी हुई है. इंटेंशिव केयर यूनिट (ICU) में विशेषज्ञों की टीम स्वास्थ्य पर नजर रखे हुई है. बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि नेताजी मुलायम सिंह की तबियत खराब है. उनके स्वास्थ्य के लिए हम लोग चिंतित हैं. लगातार दो-तीन दिन से टीवी पर स्वास्थ्य बुलेटिन देख रहे हैं. हमारी ईश्वर से कामना है कि नेताजी जल्द से जल्द स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करें.


'आदिपुरुष' के विरोध को बीजेपी सांसद ने ठहराया जायज


उन्होंने साउथ के सुपरस्टार प्रभास और बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की आने वाली फिल्म 'आदिपुरुष' के विवाद (Adipurush Contrversy) पर भी राय रखी. उन्होंने आदिपुरुष के विरोध को सही बताया और कहा कि कुछ फिल्ममेकर जानबूझ कर विवाद पैदा करते हैं. इटावा में विजयादशमी पर्व पर क्षत्रिय स्वाभिमान मंच की तरफ से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के तौर पर बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कार्यक्रम में शिरकत की.


Uttarakhand: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने औली में किया 'शस्त्र पूजन', कहा- किसी ने आंख उठाकर देखा तो बर्दाश्त नहीं करेंगे


कहा-भगवान की छवि को धूमिल करने की हो रही कोशिश


उन्होंने लोगों को त्योहार की बधाई देते हुए मीडिया से बातचीत की. आदिपुरुष फिल्म पर कहा कि ऐसा लगता है जैसे जानबूझकर विवाद पैदा करने के किरदार गढ़े गए हैं. पिक्चर बनाना अपराध नहीं है मगर जानबूझकर विवाद करना कैसे सही हो सकता है. उन्होंने कहा कि फिल्म को चर्चा में लाने के लिए विवाद का तड़का लगाया जाता है. इसलिए फिल्म का विरोध जायज है. हमारे मन में भगवान राम, कृष्ण, भोलेनाथ का एक स्वरूप चित्र बना हुआ होता है. भगवान की छवि को धूमिल करने की कोशिश पर विरोध किया जाता है. 


Lok Sabha Election: डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने ओम प्रकाश राजभर के साथ साझा किया मंच, 2024 से पहले क्या ये बड़ा संकेत है?