Dussehra 2022: आज मूर्ति विसर्जन और शोभा यात्रा के कारण लखनऊ के इन रूटों पर रहेगी नो एंट्री, एंबुलेंस समेत इनको मिलेगी छूट
लखनऊ (Lucknow) में बुधवार को दशहरा (Dussehra) पर्व के दौरान मूर्ति विसर्जन और शोत्रा यात्रा (Shobha Yatra) के दौरान कई रूटों पर नो एंट्री रहेगी.
![Dussehra 2022: आज मूर्ति विसर्जन और शोभा यात्रा के कारण लखनऊ के इन रूटों पर रहेगी नो एंट्री, एंबुलेंस समेत इनको मिलेगी छूट Dussehra 2022 Lucknow no entry in several Routes due to idol immersion and Shobha Yatra but exemption for ambulance Dussehra 2022: आज मूर्ति विसर्जन और शोभा यात्रा के कारण लखनऊ के इन रूटों पर रहेगी नो एंट्री, एंबुलेंस समेत इनको मिलेगी छूट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/05/e51621d5f00d1ecfda9487419840cc381664954608979369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dussehra 2022: देशभर में बुधवार को दशहरा (Dussehra) का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. शारदीय नवरात्रि (Navratari) के दौरान दशहरा पर्व पर लखनऊ (Lucknow) में मूर्ति विसर्जन होगा. इसकी वजह से दोपहर 12 बजे से ट्रैफिक डायवर्जन (Traffic Divert) होगा. शहर के नौ इलाकों में वाहनों के आने और जाने पर नो एंट्री रहेगी. लेकिन इस दौरान भी एंबुलेंस (Ambulance), शव वाहन और फायर सर्विस को विसर्जन और शोत्रा यात्रा (Shobha Yatra) के दौरान नो एंट्री वाले इलाकों में भी आने जाने की छूट रहेगी. कोई परेशानी होने पर कंट्रोल रूम से 9454405155 और 6389304141 नंबर पर संपर्क किया जा सकेगा.
इन रूटों पर ट्रैफिक डायवर्ट
- लखनऊ में अयोध्या से आने वाले वाहन पॉलीटेक्निक और निशानतगंज होकर कैसरबाग नहीं जाएंगे. इन वाहनों को गोमती नगर से समता मूलक होकर जाना होगा.
- चौक, शाहमीना तिराहा, डालीगंज पुल होकर कैसरबाग जाने वाले वाहनों को सुभाष चौराहा से घुमकर चिरौया झील, सहारागंज और संकल्प वाटिका होते हुए जाना होगा.
- डालीगंज पुल इक्का तांगा स्टैंड आने वाले वाहन गोमती नदी पुल को पार करके डालीगंज पुल या आईटी चौराहा होकर जाएंगे.
- टेलीफोन एक्सचेंज चौराहा से मकबरा रोड जाने वाला वाहनो पर रोक रहेगी. जबकि कैसरबाग बस अड्डा, सीडीआरआई तिराहा और चिरैयाझील जाने वाले जा सकेंगे.
- निराला नगर की ओर जाने वाली गाड़ियां आईटी चौराहा से विश्वविद्यालय मार्ग, हनुमान सेतु होते हुए सुभाष चौराहा नहीं जाएंगी. ये सभी गाड़ियां आईटी चौराहे से बाएं और दाहिने मुड़ेकर निशातगंज या डालीगंज जाएंगी.
- हजरतगंज चौराहा और परिवर्तन चौक से होकर सुभाष चौराहा और हनुमान सेतू होते हुए आईटी चौराहा जाने वाले वाहनों के लिए रोक रहेगी. ये वाहन मकबरा रोड़, टेलीफोन एक्सचेंज, सीडीआरआई, डालीगंज पुल और क्लार्क अवध होते हुए जाएंगे.
- वहीं हनुमान सेतू से नदवा बांध और झूलेलाल पार्क जाने वाला ट्रैफिक बंद रहेगा. ये ट्रैफिक आईटी चौराहा होकर जाएगा.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)