Dussehra 2022, Vijayadashmi Ravan Dahan Time: पूरे देश में असत्य पर सत्य की जीत का पर्व दशहरा (Dussehra 2022) धूमधाम से मनाया जा रहा है. बता दें कि दशहरे के दिन रावण दहन किया जाता है जो सूर्यास्त के बाद होता है. लोग घरों में पूजा करने के बाद मेले में रावण दहन देखने पहुंचते हैं. अगर आप भी इस साल रावण दहन देखने के बारे में सोच रहे हैं तो चलिए आपको बताते हैं कि दिल्ली से लेकर अयोध्या तक किस वक्त पर रावण दहन किया जाएगा. ताकि आपको किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े.
नीचे देखें अलग-अलग शहरों में होने वाले रावण दहन की लिस्ट......
- दिल्ली – देश की राजधानी दिल्ली में रामलीला मैदान में दशहरा का मेला लगाया जाता है. यहां रावण दहन रात को 8 बजे किया जाएगा.
- लखनऊ – उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रावण दहन रात के 8 बजे होगा. जो ऐशबाग रामलीला मैदान में किया जएगा.
- वहीं यूपी के कानपुर शहर में परेड रामलीला मैदान में दशहरे का मेला लगाया गया है. यहां पर रावण दहन रात 9 बजकर 30 मिनट पर किया जाएगा.
- अयोध्या – यूपी की राम नगरी कहे जाने वाले अयोध्या में रावण दहन का वक्त शाम 5.30 बजे है. जो लक्ष्मण किला मे किया जाएगा.
- इंदौर – एमपी के शहर इंदौर में दहन शाम 7:30 बजे किया जाएगा. इसका आयोजन इंदौर के दशहरा मैदान में किया जाएगा.
- पटना – बिहार के पटना में दशहरे के मेले का आयोजन कालिदास रंगालय में किया गया है. यहां रावण दहन का वक्त 4:30 से 5:30 बजे के बीच है.
- रायपुर – छतीसगढ़ के रायपुर में रावण दहन का वक्त शाम 6 बजे है. यहां रावण दहन डब्ल्यूआरएस कॉलोनी में किया जाएगा.
- अमृतसर – पंजाब के शहर अमृतसर में रावण दहन का आयोजन रंजीत एवेन्यू में किया गया है. यहां पर रावण दहन का वक्त शाम 7.30 बजे रखा गया है.
ये भी पढ़ें-