Dussehra 2023: असत्य पर सत्य की जीत का पर्व विजयदशमी आज पूरे देश में बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. हर शहर में रावण पुतले के दहन को लेकर तैयारियां की गई हैं. उत्तर प्रदेश में भी आज दशहरे का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. सनातन संस्कृति में मनाए जाने वाले इस त्योहार को लेकर अनेक मान्यताएं और परंपराएं भी हैं. इसी कड़ी में विजयदशमी के दिन इस खास पक्षी के दर्शन से हर मनोकामनाएं पूर्ण होने की भी मान्यता है.


कौन से पक्षी के दर्शन से चमक सकती है किस्मत 


काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में बताया कि विजयदशमी का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. लेकिन इस दिन नीलकंठ पक्षी का दर्शन करने से मनुष्य को सभी मनोकामनाओं की प्राप्ति होती है. इसके पीछे हमारे धर्म ग्रंथ में उल्लेख है कि रावण का वध करने के बाद मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम को ब्रह्म हत्या का पाप लगा था.


उन्होंने बताया कि इसके बाद श्री राम ने भगवान शंकर की पूजा की थी और भगवान शंकर ने विजयदशमी के दिन ही उन्हें नीलकंठ पक्षी के रूप में दर्शन दिया था. जिससे उन्हें लगे ब्रह्म हत्या के पाप से मुक्ति मिली थी. इसीलिए कहा जाता है कि विजयदशमी के दिन जो भी व्यक्ति नीलकंठ पक्षी का दर्शन करता है उसकी हर मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और वह जीवन में उन्नति करता है.


शमी और अपराजिता का पूजन भी देता है विशेष फल


काशी के ज्योतिषाचार्य ने यह भी बताया कि विजयदशमी के दिन शमी पेड़ का विधि विधान से पूजन करने और अपराजिता के पूजन का भी विशेष महत्व है. अगर किसी भी व्यक्ति द्वारा दशहरे के दिन शमी के पेड़ का पूजन किया जाता है तो उसे आरोग्य धन वैभव की प्राप्ति होती है. इसके अलावा अपराजिता के पूजन करने से व्यक्ति कभी भी पराजित नहीं होता है वह अजेय रहता है.


ये भी पढ़ें: Dussehra 2023: देशभर में आज मनाया जा रहा दशहरा का त्योहार, सीएम योगी समेत अन्य नेताओं ने दी बधाई