सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी विजयादशमी की बधाई, कहा- 'सियावर रामचंद्र की जय!'
Yogi Adityanath News: सीएम योगी आदित्यनाथ अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर प्रदेश वासियों का विजयादशमी के त्योहार की बधाई दी और मंगल कामना की.
Yogi Adityanath Wishes Happy Dussehra: देश भर में आज विजयादशमी की त्योहार मनाया जा रहा है. इस त्योहार को अधर्म पर धर्म की जीत के तौर पर मनाया जाता है. माना जाता है कि आज ही के दिन भगवान राम ने रावण का वध किया था. इस अवसर देशभर सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश वासियों को दशहरा की शुभकामनाएं दी है.
सीएम योगी आदित्यनाथ अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर प्रदेश वासियों का विजयादशमी के त्योहार की बधाई दी और मंगल कामना की. सीएम योगी ने लिखा- 'सियावर रामचंद्र की जय! सत्य, सदाचार और सनातन मूल्यों की शाश्वत विजय के प्रतीक पर्व 'विजयादशमी' की सनातन समाज को हार्दिक बधाई!'
सियावर रामचंद्र की जय!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 12, 2024
सत्य, सदाचार और सनातन मूल्यों की शाश्वत विजय के प्रतीक पर्व 'विजयादशमी' की सनातन समाज को हार्दिक बधाई! pic.twitter.com/QnXvo7BkqB
केशव प्रसाद मोर्य ने भी दी शुभकामनाएं
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी दशहरा उत्सव की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा- 'यतो धर्मस्ततो जयः' जहाँ धर्म (अपने कर्तव्यों का पालन) है, वहाँ विजय है. विजयादशमी का त्योहार जीवन में धर्म व अच्छाई की जीत का प्रतीक है. यह हमें याद दिलाता है कि अंधकार कितना भी गहरा क्यों न हो, सत्य और धर्म रूपी ज्योति से वह मिट ही जाता है. सत्य व धर्म की शक्ति से बुराई व अधर्म पर विजय के प्रतीक "विजयादशमी" की हार्दिक शुभकामनाएं!'
|| यतो धर्मस्ततो जयः ||
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) October 12, 2024
जहाँ धर्म (अपने कर्तव्यों का पालन) है, वहाँ विजय है। विजयादशमी का त्योहार जीवन में धर्म व अच्छाई की जीत का प्रतीक है। यह हमें याद दिलाता है कि अंधकार कितना भी गहरा क्यों न हो, सत्य और धर्म रूपी ज्योति से वह मिट ही जाता है।
सत्य व धर्म की शक्ति से बुराई व… pic.twitter.com/7KFtqkDAQv
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने भी विजयादशमी को सत्य व न्याय की विजय के महापर्व की बधाई दी और लिखा- 'सत्य व न्याय की विजय के महापर्व विजयादशमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.'
सत्य व न्याय की विजय के महापर्व विजयादशमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।#VijayaDasami #Dussehra pic.twitter.com/F1W1mONzVW
— Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) October 12, 2024
विजयादशमी का त्योहार देशभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. कहते हैं कि आज के दिन ही प्रभु श्री राम ने रावण का वध किया था. जिसके बाद इस त्योहार को बुराई पर अच्छाई की जीत के उत्सव के तौर पर मनाया जाता है. आज के दिन देशभर भी रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले का दहन किया जाता है. इसके साथ ही शस्त्र पूजा भी की जाती है.
UP Politics: कांग्रेस से नाराज है सपा सांसद! लगाया बड़ा आरोप, कहा- 'अखिलेश यादव को...'