Dussehra Ravan Dahan 2022: ऐतिहासिक रामलीला में 45 फीट के रावण का हुआ दहन, धूमधाम से मनाया गया दशहरे का त्योहार
यूपी के औरैया में हर साल की तरह इस साल भी रामलीला का मंचन किया गया. राम ने रावण को हराकर असत्य पर सत्य की जीत का संदेश दिया. इस दौरान 45 फुट लंबा पुतला फूंका गया.
Auraiya Ravan Dahan 2022: औरैया जिले में हर साल एतिहासिक रामलीला होती है. जिसमे हर दिन अलग-अलग कार्यक्रम को किया जाता है. जिले में पिछले दो सालों के बाद इस साल दशहरा बड़ी धूमधाम से मनाया गया. लोगों में भी उत्साह देखने को मिला. फिरोज ने इस साल 45 फीट ऊंचा रावण का पुतला बनाया और बारिश को देखते हुए रावण के पुतले को राम रावण युद्ध करने के बाद जल्द दहन कर दिया गया.
45 फुट लंबा पुतला फूंका
रामलीला ग्राउंड पर राम रावण युद्ध के बाद पुतला दहन किया गया. औरैया जिला के नगर क्षेत्र में विजय दशमी पर बुराई के प्रतीक रावण का 45 फुट लंबा पुतला फूंका गया. नुमाइश मैदान में राम लक्ष्मण का आयोजन समिति ने तिलक लगा कर स्वागत किया. इसके बाद काफी देर तक राम लक्ष्मण का रावण से युद्ध हुआ. जिसमें रावण को पराजय का सामना करना पड़ा. रावण से काफी देर युद्ध चला, जिसमें रावण की हार हुई और बाद में प्रतीकात्मक रावण पुतले को आग लगा दी गयी.
Dussehra 2022: कानपुर में रावण की विधि विधान से हो रही पूजा, साल में एक बार ही खुलते हैं दशानन मंदिर के द्वार
असत्य पर हुई सत्य की जीत
रावण दहन को देखने के लिए नगर ही नहीं आसपास इलाके के भी लोग आए थे. पुलिस प्रशासन भी भारी भीड़ को संभालने के लिए मुस्तैद दिखा. वहीं राम ने कहा कि असत्य पर सत्य की जीत हुई और सभी को सत्य के रास्ते पर चलना चाहिए. जैसे मर्यादा पुरुषोत्तम राम ने सत्य के रास्ते पर चलते हुए बिना डिगे ही राक्षस रावण का वध किया ऐसे ही सभी लोगों को मर्यादा के रास्ते पर चलना चाहिए. वहीं लक्ष्मण ने सभी को विजयदशमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जैसे भगवान श्री राम मर्यादा के रास्ते पर चलें और उन्हें विजय प्राप्त की, वैसे ही हम सभी को सत्य के रास्ते पर बिना डिगे चलना चाहिए. आयोजन समिति के अध्यक्ष लालजी तिवारी ने कहा कि यहां पर बहुत ही खुशनुमा माहौल में रावण पुतले का अध्ययन किया गया. मौसम खराब होने की वजह से रावण पुतले का दहन समय से पहले कर दिया गया.