Dussehra 2021: देहरादून में दशहरे का होगा बदला स्वरूप, इस बार कुछ ऐसे मनाया जाएगा विजय दशमी का पर्व
Dusshera in Dehradun: देहरादून में दशहरे का आयोजन किया जाएगा लेकिन इस बार इसका स्वरूप बदला हुआ दिखेगा. कोरोना की वजह से इसे सीमित रखा गया है.
Dusshera in Dehradun: 15 अक्टूबर को दशहरा पर्व है. दशहरा को लेकर पूरे देश में धूम है, लेकिन इस बार देहरादून का ऐतिहासिक दशहरा पर्व पहले से बिल्कुल अलग होगा. इस बार सिर्फ रावण का पुतला दहन होगा. लंका का स्वरूप भी अलग होगा. कार्यक्रम में कोई चीफ गेस्ट भी नहीं होगा. छोटी सी लंका-छोटा सा दशहरा दून में मनाये जाने की तैयारी है.
परेड ग्राउंड की जगह बन्नू स्कूल में मनाया जाएगा दशहरा
पिछले 74 वर्षों से बन्नू बिरादरी के लोग दशहरे पर्व का आयोजन देहरादून के परेड ग्राउंड में करते आये हैं. इस बार परेड ग्राउंड में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत काम चल रहा है, जिस वजह से कार्यक्रम बन्नू स्कूल में होगा, लेकिन कोविड की आशंका को देखते हुए कार्यक्रम बहुत सीमित रखा गया है. इस बार सिर्फ करीब 45 फीट का रावण बनाया गया है, जबकि रावण के साथ जलने वाले मेघनाथ और कुंभकरण का पुतला भी नहीं बनाया गया है. लंका का स्वरूप भी छोटा रखा गया है, साथ ही कोई भी चीफ गेस्ट कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं है, जो भी लोग यहां पहुंचेंगे, उन्हें मास्क, सेनेटाइजर सहित तमाम कोविड प्रोटोकॉल का पालन करेंगे. कोविड की आशंका को देखते हुए यह कार्यक्रम सीमित रखा गया है ताकि भीड़ न हो.
क़रीब सवा लाख लोग होते थे दशहरा कार्यक्रम में शामिल
पहले के दिनों में देहरादून में मनाये जाने वाले दशहरा पर्व पर करीब सवा लाख लोग शामिल होते थे, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा. किसी को कोई निमंत्रण नहीं है, न ही कोई बड़ा कार्यक्रम है. इस वजह से सैकड़ों की संख्या में ही लोगों के आने की उम्मीद है. वर्षों से पर्व का आयोजन कर रहे लोगों का कहना है कि इस बार बहुत सूक्ष्म ही आयोजन रखा गया है.
ये भी पढ़ें.
नम आंखों से हुआ शहीद सारज सिंह का अंतिम संस्कार, पिता बोले- बदला जरूर ले सेना