कानपुर, एबीपी गंगा। कानपुर की ध्वस्त हो चुकी ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए कानपुर ट्रैफिक पुलिस ने कमर कस ली है। कानपुर ट्रैफिक पुलिस लोगों को ट्रैफिक नियमों के लिए जागरूक करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। लोग ट्रैफिक नियम के साथ साथ अपनी सुरक्षा का भी ध्यान रखें और हेलमेट और सीट बेल्ट लगा कर चलें इसके लिए भी पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। जिसका असर अब कानपुर में दिखने भी लगा है।


ऑनलाइन होगा चालान


कानपुर ट्रैफिक पुलिस ने एक नई मुहिम शुरू की है जिसके चलते सोशल मीडया के तहत भी चालान होना शुरू कर दिया है। साफ है कि आप पुलिस की चेकिंग से बच सकते हैं, सीसीटीवी से बच सकते है लेकिन पड़ोस के लोगों से नहीं बच सकते। क्योंकि अब अगर आप कानपुर में बिना हेलमेट के चलते हैं और वो पिक अगर सोशल साइड पर अपलोड होती है तो उस पर ऑनलाइन चालान होगा और वो सीधे आप के घर पहुचेगा। जिसकी निगरानी ट्रैफिक लाइन में बने कन्ट्रोल रूम से होगी।



जागरूक नहीं हो रहे हैं लोग


एडीजी कानपुर प्रेम प्रकाश ने बताया कि लगातार अभियान चलाया जा रहा है। चौराहों पर सीसीटीवी लगाए गए है। ऑनलाइन चालान हो रहे हैं। लेकिन फिर भी लोग जागरूक नहीं हो रहे हैं। अब सोशल साइट पर भी चालान की प्रक्रिया शुरू की गई है जिसमे कोई भी व्यक्ति अगर नियम तोड़ता है तो उसकी नंबर प्लेट सहित पिक सोशल साइड में डालो और उसपर पुलिस संज्ञान लेगी और ऑनलाइन चालान घर भेजा जाएगा। उनका कहना है कि इससे लोग ज्यादा जागरूक होंगे और नियमों का अधिक पालन करेंगे।



पुलिस की है पूरी नजर


एडीजी जोन कानपुर  प्रेम प्रकाश का कहना है कि ट्रैफिक लाइन में बने कट्रोल रूम में भी पूरी शिद्दत के साथ पुलिस कर्मी एक-एक गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं और हर किसी का ऑनलाइन चालान कर घरों तक भेज रहे हैं।