PM Kisan Samman Nidhi : मेरठ के कृषि उपनिदेशक बृजेश चंद्रा (Brijesh Chandra) ने बताया की पीएम सम्मान निधि योजना की अगली किस्त का भुगतान केवल आधार (Aadhar) आधारित होगा. उन्होंने राज्य के सभी किसानों से अपील की कि वे बैंक में जाकर अपना आधार संख्या बैंक खाते में लिंक कराएं. ई-केवाईसी (e-KYC) भविष्य में इस योजना का लाभ प्राप्त किए जाने के लिए जरूरी होगी.
 
बृजेश चंद्रा ने बताया कि हाल में लगभग 5500 लाभार्थी योजना के योग्य नहीं पाए गए. इन्हें रिकवरी के लिए नोटिस भेजा गया है. इनमें से अभी 100 किसानों से रिकवरी की गई है. ये सभी वैसे लाभार्थी है जिन्होंने घोषणा पत्र में कहा था कि वे आयकर नही देते लेकिन उनके नाम आयकर की सूची में मिले हैं. नियमों के अनुसार, आयकर दाखिल करने वाले किसान इस योजना का लाभ नहीं ले सकते. 


फिलहाल ई-केवाई के द्वारा लाभार्थी किसानों का सत्यापन किया जा रहा है. इसके बाद इनका सोशल वेरिफिकेशन भी किया जाएगा ताकि पता लग पाए कि एक ही परिवार में पति पत्नी दोनो ही तो लाभ नहीं ले रहे है. साथ ही किसान सम्मान निधि पाने वाले लाभार्थी जीवित हैं या नहीं या फिर वास्तव में वे खेती की जमीन के स्वामी है भी या नहीं . यह प्रक्रिया 30 जून तक पूरी की जानी है। इसके बाद ही पात्र व अपात्र किसानों का सही आंकड़ा सामने आएगा फिर पात्र किसानों को अगली किश्त का भुगतान किया जाएगा.


Pilibhit News: BJP सरकार पर सांसद वरुण गांधी ने साधा निशाना, किसान, रोजगार और पेपर लीक पर कही ये बात


वहीं, किसानों का कहना है कि सम्मान निधि से उनको बहुत फायदा है जब खाते में पैसे नहीं होते और अचानक से किसान सम्मान निधि उनके खाते में पहुंचती है तो बहुत सहारा लगता है. जबकि रिकवरी से नाराज मेरठ के कुछ किसानों ने कहा कि सरकार जिस तरह से किसानों को सम्मान निधि के लिए परेशान कर रही है ये उनके लिए सम्मान निधि कम अपमान निधि ज्यादा लग रही है उनका कहना है कि चुनाव से पहले तो किसानों को सम्मान निधि दी गई लेकिन अब चुनाव बीत जाने के बाद ये किसानों का अपमान कर उस निधि को ब्याज सहित वसूल रहे है जो ठीक नहीं है. 


Azam Khan News: जल निगम भर्ती घोटाले की सुनवाई में पेश हुए आजम खान, आज नहीं तय हो सके आरोप