e-Shram Benefits: ई-श्रम (e-shram) योजना के तहत असंगठित क्षेत्र में काम रहे श्रमिकों के डेटाबेस को बनाए रखने के लिए ई श्रम पोर्टल शुरू किया गया था. जिसका उद्देश्य ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने वाले असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले कामगारों को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ सीधा पहुंचे. इस योजना की शुरुआत भारत सरकार के श्रम मंत्रालय ने अगस्त 2021 में ई-श्रम पोर्टल लॉन्च के जरिये किया था. इस सुविधा का लाभ किसी भी निर्माण क्षेत्र या असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे दिहाड़ी मजदूर, प्लम्बर, इलेक्ट्रिक, निर्माण स्थल पर चौकीदारी करने वाले श्रमिक पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराकर इसका लाभ ले सकते हैं.
पूरे देश और उत्तर प्रदेश में ईश्रम पोर्टल रजिस्टर करने वालों का यह आंकड़ा
ईश्रम कार्ड से केंद्र सरकार के जरिये दी जा रही कई योजनाओं के लाभ और उत्तर प्रदेश सरकार के जरिये दी गई मासिक भत्ते के बाद, इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, 10 जनवरी 2022 में 24 घंटों में पूरे देश से पोर्टल पर कुल 37 लाख 23 हजार 639 लोगों रजिस्ट्रेशन करवाया. मिले कुल आवेदनों में से 52.83 फ़ीसदी महिलाएं हैं, वहीं 47.17 फीसद पुरुषों ने भी इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाया है.
देश के श्रम मंत्रालय (Labour Ministry) के जरिये दी गई जानकारी के मुताबिक 18 जनवरी 2022 को जारी आंकड़ों के मुताबिक, सरकार द्वारा चलाई जा रही ई-श्रम योजना (E-Shram Scheme) से अब तक 23 करोड़ असंगठित क्षेत्र के कामगार जुड़ चुके हैं. इस तरह स्कीम के तहत 23 करोड़ श्रमिकों ने अपना रजिस्ट्रेशन ई-श्रम पोर्टल पर करा लिया है.
2 लाख रूपये तक मिलते हैं ईश्रम कार्ड से फायदे
ईश्रम पोर्टल पर रजिस्टर करने वाले मजदूरों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ मिलेगा. इस कार्ड से श्रमिक सीधे तौर पर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और पीएम श्रम योगी मानधन योजना का लाभ ले सकेंगे. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत रजिस्टर्ड श्रमिक की मृत्यु होने पर परिजनों को 2 लाख रुपये मिलेंगे, वहीं पूर्ण अपंग होने पर मजदूर को 2 लाख रुपये की रकम मिलेगी. आंशिक रूप से विकलांग को 1 लाख रुपये मिलेगा. पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने वाले मजदूरों का पूरा रिकॉर्ड रखा जाएगा.
रजिस्ट्रेशन के लिए इन दस्तावेजों की होगी जरुरत
रजिस्ट्रेशन के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज देना अनिवार्य है. जैसे बैंक अकाउंट नंबर, आधार नंबर, आधार से लिंक मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी. इसके तहत रजिस्टर्ड उपयोगकर्ता श्रमिकों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) के तहत ही नामांकित (Enrolled) किया जाएगा.
कॉमन सर्विस सेंटर (CSC VLE) से श्रमिक कार्ड बनवाने की यह है प्रक्रिया
- इसके लिए आप अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जायें, जहां उन्हें UAN card यानी eshram Card बनवाने के बारे में बताएं
- कॉमन सर्विस सेंटर संचालक (CSC VLE) के कर्मचारी के जरिये आपसे आधार कार्ड और आधार से लिंक मोबाइल नंबर के अलावा बैंक खाते की
जानकारी ली जाएगी. - इसके आलावा आपकी मासिक आय के सत्यापन के लिए आय प्रमाण पत्र के साथ व्यवसाय और शैक्षणिक प्रमाण पत्र (यदि आप यह सभी दस्तावेज नहीं भी देते हैं तो भी आप का पंजीकरण हो जाएगा क्योंकि यह एक औपचारिक दस्तावेज है) मांगा जायेगा.
- कॉमन सर्विस सेंटर संचालक ( CSC VLE) के जरिये आप का रजिस्ट्रेशन E Shram Portal ऑनलाइन माध्यम से कर दिया जाएगा और आपको eshram Card उसी वक्त डाउनलोड करके दे दिया जाएगा.
e-Shramik Card Online Form के लिए ऐसे अप्लाई कर सकते हैं
- ई-श्रम पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट eshram.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर रजिस्टर ऑन ई-श्रम Register on E-shram के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलने के बाद इस पेज पर अपना आधार कार्ड से लिंक्ड मोबाइल नंबर, कैप्चा कोर्ड, ईपीएफओ और ईएसआईसी मेंबर स्टेटस दर्ज करें.
- अब मोबाइल नंबर पर OTP भेजने के ऑप्शन को चुनें.
- आपके रजिस्टर्ड नंबर पर OTP आएगा जिसे ओटीपी बॉक्स में टाइप करना होगा.
- आवेदन फॉर्म में नाम, एड्रेस, सैलरी, उम्र दर्ज करनी होगी.
- फॉर्म पूरा भर जाने पर आपको इसके साथ जरूरी डॉक्यूमेंट्स भी अपलोड करने के पश्चात सबमिट बटन को क्लिक करें.
- अब आपकी एप्लीकेशन सफलतापूर्वक सबमिट हो गई है.
e-Shram Card पोर्टल पर सेल्फ रजिस्ट्रेशन की है सुविधा
आपको बता दें कि ई-श्रम में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आप तीन तरीके से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. पहला तरीका है सेल्फ रजिस्ट्रेशन (Self Registration). इसमें ऑनलाइन आप खुद ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर कर सकते हैं. दूसरा तरीका है कॉमन सर्विस सेंटर और तीसरा तरीका है स्टेट सेवा केंद्र है. सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला तरीका है सेल्फ रजिस्ट्रेशन.
जिनके पास आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर नहीं है वो क्या करें
अगर किसी कामगार के पास आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर नहीं है तो वह निकटतम कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कराने की प्रक्रिया पूरी कर सकता है. सीएससी पर जाकर बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के जरिये रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: