E- Shram Card: देश के असंगठित क्षेत्र के लगभग 25 करोड़ श्रमिकों ने ई-श्रम पोर्टल रजिस्ट्रेशन कराए हैं. सबसे हैरानी की बात ये है कि इसमें से 2 करोड़ से ज्यादा लोग ग्रेजुएट या इससे ज्यादा पढ़े-लिखे हैं. ई-श्रम पोर्टल पर अब तक कुल 24 करोड़ 85 लाख 8 हजार 271 रजिस्ट्रेशन हुए हैं, जिसमें उत्तर प्रदेश में ई-श्रमिक कार्ड पाने वाले श्रमिकों की संख्या सबसे ज्यादा 8 करोड़ के पार हो गई है. इसके बाद बिहार के 2.66 करोड़ श्रमिकों ने रजिस्ट्रेशन कराए हैं.
बुधवार को राज्यसभा में सांसद राम नाथ ठाकुर ने सवाल पूछा था कि ई-श्रम पोर्टल पर अब तक कितने रजिस्ट्रेशन हुए हैं? जिसके जवाब में श्रम राज्यमंत्री रामेश्वर तेली ने ये जानकारी दी. गौरतलब है कि ई-श्रम पोर्टल माध्यम से यूपी में मजदूर परिवारों को एक हजार रुपया महीना भत्ता और दो लाख रुपये का दुर्घटना बीमा मिल रहा है. ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना वाले 24 करोड़ 85 लाख 8 हजार 271 में से 95 प्रतिशत लोगों की आय हर महीने 10 हजार से कम है. वहीं 1.1 करोड़ कामगारों की आय 10 से 15 हजार के बीच है.
योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाने के लिए किया गया है शुरू
आपको बता दें कि श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने ई-श्रम कार्ड को गरीब-मजदूर परिवारों को केंद्र सरकार की सभी योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाने के लिए शुरू किया है. इसके तहत निर्माण श्रमिक, प्रवासी श्रमिक, प्लेटफार्म श्रमिक, स्ट्रीट वेंडर, घरेलू श्रमिक और कृषि श्रमिक सहित सभी असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का डेटाबेस तैयार करके, उनके कौशल के हिसाब से रोजगार प्रदान करना मुख्य उद्देश्य है.
ये भी पढ़ें-