E-Vidhan System in UP Legislative Assembly: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की विधानसभा में ई-विधान सिस्टम (E-Vidhan System) को लागू किया जा रहा है. 23 मई से शुरू होने जा रहे हैं योगी 2.0 के पहले बजट सत्र (Budget Session) के दौरान बदली हुई विधानसभा नजर आएगी. विधानसभा में ना सिर्फ सीटें बढ़ाई गई हैं बल्कि हर एक सीट पर टेबलेट लगाया गया है. यानी विधानसभा को पूरी तरह से हाईटेक किया गया है. आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना (Satish Mahana) ने विधानसभा में नई गैलरी का उद्घाटन किया. इसके अलावा जो सेवा केंद्र बनाया गया हैं उसका भी आज उद्घाटन हुआ है. उत्तर प्रदेश की विधानसभा अब नए अंदाज में नजर आ रही है.
नई गैलरी का हुआ उद्घाटन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यूपी विधानसभा की नई गैलरी का उद्घाटन किया, इसके साथ ही यहां कुछ तस्वीरें भी लगाई गई हैं, जिनमे आजादी में अहम योगदान देने वाले स्वतंत्रता आंदोलन के नायकों की तस्वीरें शामिल हैं. रानी लक्ष्मीबाई, टीपू सुल्तान की भी तस्वीरों को भी यहां लगाया गया है. हालांकि ये तस्वीरें पहले से ही यहां लगी हुई थी, जिनकी प्लेसिंग चेंज की गई है.
विधानसभा अध्यक्ष ने कही थी ये बात
बता दें कि, ई-विधान सिस्टम को लेकर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने हाल ही में जानकारी देते हुए कहा था कि हम पेपर लेस विधानसभा बनाना चाहते हैं. पूरे देश की सभी विधानसभाओं को एक पोर्टल से जोड़ा जाए. एजेंडा, नोटिस, प्रश्न और प्रश्न का जवाब उसी पर हो इसके अलावा बिल भी उसपर दिखाया जाएगा. इसके साथ ही सभी विभागों को भी उसी से जोड़ दिया जाए. अभी कोई प्रश्न करता है तो पहले उसे संबंधित विभाग को भेजना पड़ता है, फिर उसका जवाब आता है. पोर्टल होने से ये समस्या खत्म हो जाएगी. देश की पहली यूपी विधानसभा होगी जो इस सिस्टम को लागू करेगी. जिसको आगे बढ़ाकर सरकार के सभी विभागों तक जोड़ा जाएगा.
ये भी पढ़ें:
Uttar Pradesh: यूपी में 10 लाख करोड़ का निवेश लाने की कवायद में जुटे सीएम, ये है योगी सरकार का प्लान