दीपों से जगमग हुई राम नगरी अयोध्या, रोशनी से नहाया हुआ नजर आ रहा है पूरा शहर, देखें- VIDEO
अयोध्या में दिवाली भव्य तरीके से मनाई जा रही है. सरयू तट समेत पूरे अयोध्या में 'दीप' जलाए गए हैं. इस दौरान वर्चुअल लाइटिंग भी लोगों का मन मोह रही है. दीपों से सजी पूरी अयोध्या बेहद खूबसूरत नजर आ रही है.
अयोध्या: राम नगरी अयोध्या रोशनी से सराबोर नजर आ रही है. दीपोत्सव 2020 के लिए अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया गया है. यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीप जलाकर दीपोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया. अयोध्या दीपोत्सव के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राम की पैड़ी में आरती की और में 'दीपोत्सव' के रूप में राम की पैड़ी में दीप जलाए.
खूबसूरत नजर आ रही है अयोध्या अयोध्या में दिवाली भव्य तरीके से मनाई जा रही है. सरयू तट समेत पूरे अयोध्या में 'दीप' जलाए गए हैं. इस दौरान वर्चुअल लाइटिंग भी लोगों का मन मोह रही है. दीपों से सजी पूरी अयोध्या बेहद खूबसूरत नजर आ रही है. राम मंदिर की नींव पड़ने के बाद पहली बार अयोध्या में दिवाली का त्यौहार बेहद खास तरीके से मनाया जा रहा है. राम की पौड़ी को लाखों दीयों से रोशन किया गया है. अयोध्या में मौजूद सभी मंदिरों, घरों के बाहर भी दीये जलाए गए हैं. पूरा शह रोशनी से नहाया हुआ नजर आ रहा है.
Earthen lamps lit on the bank of River Saryu in Ayodhya as part of 'Deepotsava'. pic.twitter.com/q5UNbYtpWt
— ANI UP (@ANINewsUP) November 13, 2020
पांच सदी का संकल्प पूरा हो रहा है इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने दीपोत्सव कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 2020 का ये उत्सव ऐसे समय आया है, जब पूरी दुनिया कोरोना से जंग लड़ रही है. उन्होंने कहा कि ये साल हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है. दुनिया के साथ भारत भी कोरोना से लड़ाई लड़ रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश वासियों और सभी श्रद्धालु भक्तों की तरफ से मैं प्रधानमंत्री मोदी जी का अभिनंदन करता हूं कि उनकी प्रेरणा से, उनके मार्गदर्शन से, उनकी रणनीति से पांच सदी का संकल्प पूरा होते हुए देश और दुनिया देख रही है.
प्रशस्त हुआ भव्य मंदिर के निर्माण का मार्ग सीएम ने कहा कि पीएम मोदी की प्रेरणा से पांच सदी बाद प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ है. कई पीढ़ियों से सभी के मन में एक ही तमन्ना थी कि हम भगवान श्री राम के भव्य मंदिर के निर्माण कार्य को अपनी आंखों से देख लेते तो हमारा जन्म और जीवन धन्य हो जाता. ये कार्य प्रधानमंत्री मोदी जी के कारण सफल हुआ है.
#WATCH: Earthen lamps lit on the bank of River Saryu in Ayodhya as part of 'Deepotsava' celebrations. #Diwali pic.twitter.com/JzdhP7101y
— ANI UP (@ANINewsUP) November 13, 2020
7.51 लाख होगी दीपों की संख्या सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि कोरोना का खतरा नहीं होता तो ये कार्यक्रम और विशाल होता. सीएम ने कहा कि पूरी रामायण सर्किट की परिकल्पना को साकार करके हम वैश्विक पटल पर उसे पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित कर रहे हैं. हम श्रद्धालुओं की श्रद्धा का भी सम्मान करेंगे और पर्यटकों को भारत की प्राचीन परंपरा के साथ जोड़ने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि हमने न केवल राम की पैड़ी को अविरल और निर्मल बना दिया है बल्कि उसका विस्तार भी किया है, इस साल 5.51 लाख दीपक जल रहे हैं अगले वर्ष ये संख्या 7.51 लाख पहुंचने वाली है.
यह भी पढ़ें: