Ayodhya Earthquake: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए. जिसके बाद घबरा कर लोग घर से बाहर निकल आए. भूकंप के ये झटके गुरुवार रात 12 बजे महसूस किए गए. हालांकि राहत की बात ये है कि इससे किसी तरह से नुकसान की फिलहाल को कोई खबर नहीं है.


अयोध्या में भूकंप के झटके


नेशनल सेंटर फॉर सिसमॉलजी (National Center for Seismology) के मुताबिक, भूकंप रात 11.59 के 22 सेकंड पर आया. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.3 रिक्टर स्केल मापी गई है. खबर के मुताबिक इसका केन्द्र जमीन से 15 किलोमीटर नीचे था और अयोध्या से 176 किलोमीटर दूर उत्तर पूर्व में था. भूकंप से घबराए लोग आधी रात को ही घर से बाहर निकल आ गए.


आखिर क्यों आता है भूकंप?
धरती मुख्य तौर पर चार परतों से बनी हुई है. इनर कोर, आउटर कोर, मैन्टल और क्रस्ट कोर. क्रस्ट और ऊपरी मैन्टल कोर को लिथोस्फेयर के नाम से जाना जाता है. ये 50 किलोमीटर की मोटी परत कई वर्गों में बंटी हुई है. इसे टैकटोनिक प्लेट्स कहा जाता है. ये टैकटोनिक प्लेट्स अपनी जगह पर हिलती-डुलती रहती हैं. जब ये प्लेट बहुत ज्यादा हिलने लगती है तो उसे भूकंप कहते हैं. ये प्लेट क्षैतिज और ऊर्ध्वाधर दोनों ही तरह से अपनी जगह से हिल सकती हैं.


ऐसे मापी जाती है भूकंप की तीव्रता
भूकंप की तीव्रता को मापने के लिए रिक्टर स्केल का पैमाना इस्तेमाल किया जाता है. इसे रिक्टर मैग्नीट्यूड टेस्ट स्केल कहा जाता है. रिक्टर स्केल पर भूकंप को 1 से 9 तक के अंकों के आधार पर मापा जाता है. भूकंप को इसके केंद्र यानी एपीसेंटर से मापा जाता है.


ये भी पढे़ं-


UP Election 2022: अखिलेश यादव से मिले जयंत चौधरी, अब सीट बंटवारे को लेकर आई बड़ी खबर