Earthquake in Uttar Pradesh: लखनऊ (Lucknow) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. लखनऊ में भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए हैं. रात करीब सवा एक बजे भूकंप का लखनऊ और आसपास के जिलों में असर महसूस किया गया. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.2 थी. जबकि भूकंप का एपीसेंटर (Epicenter) जमीन से 82 किमी गहराई में होने की वजह से ज्यादा असर नहीं दिखाई दिया. इन भूकंप का केंद्र भी लखनऊ ही था.
लखनऊ में देर रात आए 5.2 के भूकंप का केंद्र राजधानी से 139 किमी दूर उत्तर-पूर्व के ओर बताया जा रहा है. इस संबंध में नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने जानकारी दी है. एनसीएस के अनुसार लखनऊ के आसपास लखीमपुर खीरी के अलावा कई जिलों में महसूस किया गया है. मुरादाबाद और नोएडा में भी लोगों ने भूकंप का एक हल्का झटका महसूस किया है.
इन जगहों पर भी महसूस हुआ झटका
मुरादाबाद में देर रात करीब 1 :30 बजे के आस पास झटका महसूस हुआ है. बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश और दिल्ली के अन्य जिलों में भी झटके महसूस किए गए हैं. कुछ मीडिया रिपोर्टस की माने तो भूकंप का असर चीन के कुछ हिस्सों में भी महसूस किया गया है. हालांकि अभी तक कही से भी जानमान के छति की कोई सूचना नहीं मिली है. लेकिन अभी तक इस संबंध में कोई अधिकारिक सूचना नहीं आई है.
हालांकि ये बीते कुछ दिनों में ये दूसरा मौका है जब भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं. इससे पहले बीते दिनों ही उत्तराखंड के पिथौरागढ़ इलाके में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे. बताया जाता है कि रिक्टर पैमाने पर पिथौरागढ़ में आए भूकंप की 3.6 तीव्रता के आसपास बताई गई थी. उस समय भी किसी के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली थी.
ये भी पढ़ें-