चमोली, एबीपी गंगा। उत्तराखंड में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.4 मापी गई है। भूकंप का केंद्र जमीन से 14 किलोमीटर नीचे चमोली के पास रहा। चमोली के अलावा राज्य में किसी और जिले से भूकंप की सूचना नहीं है।


राज्य आपदा प्रबंधन केंद्र के अनुसार कहीं से किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है। इससे पहले चमोली में ही 8 दिसंबर को 3.2 तीव्रता का भूकंप आया था। चमोली में भूकंप के झटके लगते ही लोग घरों से बाहर निकल आए।


जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि भूकंप का केंद्र चमोली के पास था। इससे पहले बीती 8 दिसंबर, 28 अक्टूबर, 19 नवंबर और छह दिसंबर को कुमाऊं के पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप के लिहाज से हिमालयी क्षेत्र बेहद संवेदनशील है। कम तीव्रता के भूकंप यहां अक्सर आते रहते हैं।