Earthquake in Uttarakhand: एक बार फिर भूकंप से कांपा पिथौरागढ़, मुनस्यारी और तल्ला जोहर में महसूस हुए झटके
Uttarakhand Earthquake: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले मुनस्यारी और तेजम इलाके के तल्ला जोहार में 3.8 मैग्नीट्यूट तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया.
![Earthquake in Uttarakhand: एक बार फिर भूकंप से कांपा पिथौरागढ़, मुनस्यारी और तल्ला जोहर में महसूस हुए झटके Earthquake in Uttarakhand Tremors felt once again in Pithoragarh Munsiyari and Talla Johar Earthquake in Uttarakhand: एक बार फिर भूकंप से कांपा पिथौरागढ़, मुनस्यारी और तल्ला जोहर में महसूस हुए झटके](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/20/397655896736448cf3c848892f6de53c1674188136309330_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarakhand Earthquake Today: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले (Pithoragarh) में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप रविवार (22 जनवरी) सुबह 8:58 बजे पिथौरागढ़ के मुनस्यारी और तेजम इलाके के तल्ला जोहार में भूकंपमापी यंत्र पर 3.8 मैग्नीट्यूट तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया.
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्रमुताबिक भूकंप का केंद्र पिथौरागढ़ जिले के ही रामगंगा नदी किनारे रुइनाथल और उपराडा पाठक के पास था. इसकी गहराई दस किलो मीटर थी.किसी भी प्रकार की क्षति की सूचना सामने नहीं आई है.
पिथौरागढ़ जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र पिथौरागढ़ जिले में 10 किलोमीटर की गहराई पर था. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.8 मेग्नीट्यूड मापी गई. भूकंप की वजह से किसी तरह का नुकसान होने की सूचना नहीं है. इससे पहले उत्तराखंड स्थित पिथौरागढ़ में नौ नवंबर, 2022 को सुबह 6 बजकर 27 मिनट पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे. उस समय भूकंप का केंद्र नेपाल था वहीं भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 मापी गई थी. नौ नवंबर को पिथौरागढ़ के पूरे जनपद में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. भूकंप के बाद लोग दहशत में घरों से बाहर आ गए थे. उसी दिन उत्तराखंड के अल्मोड़ा में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. रिएक्टर स्केल पर 5.7 तीव्रता मापी गई. इसके अलावा रामपुर,उधमसिंहनगर और हलद्वानी में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.उधमसिंहनगर में भूकंप के झटके रुद्रपुर, किच्छा, गदरपुर क्षेत्र में महसूस किए गए.
जानें क्यों आता है भूकंप?
सिस्मिक जोन 3 मध्यम खतरनाक होता है, इसमें भूकंप की तीव्रता सात या उससे कम होती है. इसमें केरल, गोवा, लक्षद्वीप, यूपी, गुजरात और पश्चिम बंगाल के बचे हुए इलाके, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और कर्नाटक के इलाके आते हैं. सिस्मिक जोन 2 कम खतरनाक जोन माना जाता है, इसमें वो इलाके आते हैं जो सिस्मिक जोन 5, 4 और 3 शामिल नहीं हुए हैं. यहां 4.9 तीव्रता से ज्यादा का भूकंप आने का खतरा नहीं है.
यह भी पढ़ें: Joshimath Crisis: जोशीमठ में और बढ़ी चिंता, तेज बारिश और बर्फबारी का अलर्ट, जल रिसाव हुआ कम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)