देहरादून, एबीपी गंगा। उत्तराखंड में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। ये झटके उत्तरकाशी जिले की गंगा घाटी और यमुना घाटी में महसूस किए गए। इन झटकों के बाद लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.1 दर्ज की गई है। इसका जिला मुख्यालय 28 किमी दूर भटवाड़ी के पास दर्ज किया गया। राहत की बात रही कि किसी भी तरह के नुकसान की खभर नहीं है। ये झटके सुबह 8.37 बजे महसूस किए गए। गौरतलब है कि इससे पहले भी जिले में बीते 13 अप्रैल को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
बतादें कि शनिवार सुबह भटवाड़ी, रैथल, बार्सू सहित असी गंगा घाटी व यमुना घाटी में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। उत्तरकाशी के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि भूकंप के झटके मामूली थे।
बता दें कि इससे पहले 25 अप्रैल को पिथौरागढ़ जिले के धारचूला में हल्की तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था। रात करीब साढ़े 11 बजे कुछ सेकंड के लिए भूकंप के झटके लगे थे।