नोएडा, एबीपी गंगा। उत्तर भारत के कई हिस्सों में भूकंप के झटके लगे हैं। दिल्ली-एनसीआर में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। शाम करीब 5 बजकर 12 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का हिंदूकुश इलाका था। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.3 आंकी गई है।





पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के राष्ट्रीय भूकंप केन्द्र के वरिष्ठ अधिकार जे एल गौतम ने पीटीआई भाषा को बताया कि शुक्रवार को शाम भूकंप के झटके महसूस किये गये। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.3 मापी गयी है। डा. गौतम ने बताया कि भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदूकुश क्षेत्र में जमीन की सतह से 190 किमी नीचे स्थित था। मानचित्र पर इसकी स्थिति 36.5 डिग्री उत्तर में अक्षांश और 70.5 डिग्री पूर्व में देशांतर पर केन्द्रित था।


दिल्ली-एनसीआर के अलावा जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।