दिल्ली-NCR में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 4.5 मापी गई तीव्रता
दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार शाम को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.5 मापी गई. ये झटके दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में महसूस किए गए. झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकल आए. किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ है.
नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार की शाम भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग घरों से बाहर निकल आए. भारत के नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.5 मापी गई है. भूकंप का केंद्र दिल्ली से सटे गुरुग्राम के दक्षिण पश्चिम में 63 किलोमीटर दूर था. पिछले कुछ समय में दिल्ली-एनसीआर समेत देश के विभिन्न हिस्सों में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं.
An earthquake of magnitude 4.5 hit 63 km southwest of Gurugram Haryana: National Centre for Seismology https://t.co/zpq3ZVda9W pic.twitter.com/St0YHflaKa
— ANI (@ANI) July 3, 2020
मिजोरम में महसूस किए गए झटके मिजोरम में शुक्रवार दोपहर 2 बजकर 35 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.6 मापी गई थी. भूकंप का केंद्र चंफाई शहर के पास था. इससे पहले 24 जून को भी चंफाई शहर से 31 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में 4.1 तीव्रता का भूकंप आया था. 22 और 23 जून को भी भूंकप के तेज झटके महसूस किए गए थे.
लद्दाख में आया भूकंप इससे पहले गुरुवार को लद्दाख में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.5 थी. भूकंप का केंद्र 119 किलोमीटर दूर कारगिल के उत्तर-पश्चिम में था. ये भूकंप गुरुवार दोपहर एक बजकर 11 मिनट पर आया था. लद्दाख में पिछले एक हफ्ते के दौरान दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. 26 जून को भी यहां 4.5 तीव्रता का भूकंप आया था.
इन बातों का रखें ख्याल भूगर्भ वैज्ञानिकों के मुताबिक, भूकंप की असली वजह टेक्टोनिक प्लेटों में तेज हलचल होती है. इसके अलावा उल्का प्रभाव और ज्वालामुखी विस्फोट, माइन टेस्टिंग और न्यूक्लियर टेस्टिंग की वजह से भी भूकंप आते हैं. भूकंप की स्थिति में किसी बिल्डिंग के आसपास नहीं खड़ा होना चाहिए. अगर आप ऐसी बिल्डिंग में हैं, जहां लिफ्ट हो तो लिफ्ट का इस्तेमाल बिल्कुल न करें. ऐसी स्थिति में सीढ़ियों का इस्तेमाल करें.
यह भी पढ़ें: