देहरादून, एबीपी गंगा। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में गुरूवार देर रात भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गए। राज्य आपदा परिचालन केंद्र ने यहां नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के हवाले से बताया कि कल देर रात दस बजकर 22 मिनट पर पिथौरागढ़ जिले में भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गए जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.8 मापी गई।


नुकसान की सूचना नहीं 


भूकंप का केंद्र जिले की मुनस्यारी तहसील बताया जा रहा है तथा भूकंप की गहराई पृथ्वी की सतह से पांच किलोमीटर नीचे थी। भूकंप से किसी प्रकार की क्षति की सूचना प्राप्त नहीं हुई है।



पहले भी आ चुका है भूकंप


इससे पहले उत्तराखंड के उत्तरकाशी में छह जुलाई को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। उस दौरान भूकंप रात नौ बजे के करीब आया था। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.1 मापी गई थी। तब भूकंप का केंद्र उत्तरकाशी से पांच किलोमीटर दूर मिला था।