उत्तराखंड के कई इलाकों में भूकंप के झटके किए गए महसूस, घरों से बाहर निकले लोग
Uttarakhand News: उत्तरकाशी, बडकोट और मसूरी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. बताया गया कि सुबह 8.33 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए.

उत्तराखंड स्थित उत्तरकाशी, बडकोट और मसूरी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. बताया गया कि सुबह 8.33 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटके इतने जोरदार थे कि लोग डर के मारे घर से बाहर निकल गए. इसके अलावा मसूरी में भूकंप के झटके महसूस किए गए जिसके बाद लोगों में दहशत है. वहीं बडकोट के यमुनाघाटी में भूकंप के झटके महसूस हुए. 8.34 बजे एक झटका करीब 5 सेकेंड तक भूकंप महसूस हुआ.
उत्तरकाशी में डीएम अभिषेक रुहेला ने आपदा प्रबंधन परिचालन केंद्र से सभी तहसीलों से जानमाल के नुकसान की सूचना लेने के निर्देश दिये है. जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान तक कहीं से जान माल की सूचना प्राप्त नही हुई है. सभी तहसीलों से सूचना ली जा रही है.
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने कहा कि टिहरी, उत्तराखंड में आज सुबह 8:33 बजे रिक्टर स्केल पर 4.5 की तीव्रता वाला भूकंप आया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

