Eastern Express Peripheral Highway: गौतम बुद्ध नगर (Gautam Buddh Nagar) जिले में दादरी थाना (Dadri) क्षेत्र के ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर रविवार शाम को एक महिला गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिली. महिला की हालत बेहद गंभीर थी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस (Police) ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया है. महिला को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल (Safdarjung Hospital) में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है.
दादरी थाना प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि रविवार शाम को पुलिस को सूचना मिली कि ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर एक महिला लहूलुहान अवस्था में पड़ी है. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. महिला पर धारदार हथियार से हमला किया गया था, जिसकी वजह से उसे बेहद गंभीर चोटे आईं थी महिला की पहचान सुनीता को रूप में हुई है.
महिला सफदरजंग अस्पताल में भर्ती
थाना प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने कहा कि इस मामले की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि महिला पर उसके देवर ने धारदार हथियार से हमला किया था, जिसके बाद वो मौके से फरार हो गया. उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया है. बुरी तरह घायल होने की वजह से महिला ज्यादा कुछ बता नहीं पा रही है. जिस वजह से उस पर हमला क्यों और कैसे किया गया इस बारे में अभी और जानकारी नहीं मिल पाई है. अस्तपाल में महिला का इलाज चल रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि महिला की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है.
पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई हैं. पुलिस का कहना है कि महिला की हालत में सुधार होने के बाद फिर से उसका बयान लिया जाएगा. जिसके बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी. फिलहाल पुलिस इसकी जांच कर रही है.
ये भी पढे़ं- UP News: रामनगरी अयोध्या में विकास कार्य देख सीएम योगी के मुरीद हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, कही ये बात