Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 का चुनाव अंतिम पड़ाव पर है. पूर्वी यूपी की कई वीआईपी सीटों पर आज (1 जून) को मतदान हो रहा है. ऐसे में प्रत्याशियों की साख दांव पर लगी हुई है. भाजपा के सिटिंग एमपी की सीधी लड़ाई गठबंधन प्रत्याशियों से है. गठबंधन ने भाजपा के चक्रव्यूह को तोड़ने के लिए कई बड़े नेताओं पर भरोसा जताया है. यही वजह है कि कई सीटों पर गठबंधन प्रत्याशी भाजपा के सिटिंग एमपी को सीधी टक्कर दे रहे हैं.


 गोरखपुर सदर लोकसभा सीट को पूर्वी यूपी की वीआईपी सीट माना जाता है. इस सीट पर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ लगातार 5 बार सांसद रह चुके हैं. साल 2019 में इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी रवि किशन शुक्ला ने 3 लाख 1 हजार 664 वोटों के अंतर से चुनाव जीता. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सपा के रामभुआल निषाद को हराया. वे दूसरी बार चुनाव मैदान में हैं. जहां गठबंधन से सपा प्रत्याशी काजल निषाद से उन्हें सीधी टक्कर मिल रही है.


बांसगांव
बांसगांव लोकसभा सीट पर भाजपा के सांसद प्रत्याशी कमलेश पासवान लगातार चौथी बार चुनाव मैदान में हैं. इस बार उन्हें गठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मंत्री सदल प्रसाद से कड़ी टक्कर मिल रही है. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले सदल प्रसाद को 1 लाख 53 हजार 468 मतों के अंतर से हराया था. 


महारजगंज
महाराजगंज लोकसभा सीट पर पंकज चौधरी 7वीं बार जीत के लिए चुनाव मैदान में उतरे हैं. वे भाजपा की सरकार में केन्‍द्रीय वित्‍त राज्‍य मंत्री भी हैं. महराजगंज लोकसभा सीट से वे 9 बार चुनाव लड़ चुके हैं, जिसमें दो बार उन्‍हें हार का सामना करना पड़ा है. साल 2019 में उन्होंने सपा के प्रत्याशी अखिलेश सिंह को रिकॉर्ड 3 लाख 40 हजार 424 मतों के अंतर से हराया था. इस बार उनका मुकाबला गठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी और फरेंदा के विधायक वीरेन्द्र चौधरी से है.


कुशीनगर 
कुशीनगर लोकसभा सीट पर भाजपा सांसद विजय कुमार दुबे को सपा प्रत्‍याशी अजय प्रताप सिंह (पिंटू सैंथवार), बसपा के प्रत्याशी शुभ नारायण चौहान से है. आरएसएसपी के प्रत्‍याशी पूर्व कैबिनेट मंत्री स्‍वामी प्रसाद मौर्य से भी उन्‍हें कड़ी टक्‍कर मिल‍ रही है. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्‍होंने सपा के प्रत्‍याशी एनपी कुशवाहा को 3 लाख 37 हजार 560 रिकार्ड मतों से हराया था. इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला होते दिख रहा है.


 देवरिया 
देवरिया लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी शशांक मणि त्रिपाठी पहली बार चुनाव मैदान में उतरे हैं. यहां उनका मुकाबला गठबंधन से कांग्रेस प्रत्‍याशी दिग्गज नेता अखिलेश प्रताप सिंह से है. पिछली बार इस सीट पर भाजपा के रमापति राम त्रिपाठी ने बसपा के विनोद कुमार जायसवाल को 2 लाख 49 हजार 931 मतों के अंतर से हराया था. इस बार इस सीट पर भाजपा और गठबंधन प्रत्‍याशी के बीच कांटे की टक्‍कर है.


सलेमपुर
सलेमपुर लोकसभा सीट पर इस बार भाजपा ने रविन्द्र कुशवाह को टिकट देकर मैदान में उतारा है. वे साल 2019 के चुनाव में भाजपा को जीत दिला चुके हैं. भाजपा ने दूसरी बार उन पर भरोसा जताया है. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्‍होंने बसपा के आर एस कुशवाहा को 1 लाख 12 हजार 615 मतों के अंतर से हराया था. इस बार उनका मुकाबला गठबंधन से सपा प्रत्‍याशी रमाशंकर राजभर से है.


ये भी पढ़ें: ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन शुरु, हरिद्वार और ऋषिकेश से 1500-1500 लोगों का होगा पंजीकरण