UP Flood News: पूर्वी यूपी में फिर बढ़ रहा तेजी से नदियों का जलस्तर, चार दिनों तक मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी
UP Flood News: पूर्वी यूपी में भारी बारिश के बाद नदियों का जलस्तर बढ़ता ही जा रहा है. वहीं मौसम विभाग ने चार दिनों तक बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. वहीं कई नदियां खतरे के निशान के पास बह रही है.
Gorakhpur Flood News: पूर्वी यूपी में एक बार फिर नदियों का जलस्तर तेजी के साथ बढ़ रहा है. घाघरा-रोहिन जहां उफान पर हैं. तो वहीं राप्ती नदी भी खतरे की घंटी बजा रही है. मौसम विज्ञानियों ने चार दिनों तक मूसलाधार बारिश की संभावना जताई है. बारिश के अलर्ट के बीच एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा नदियों का जलस्तर नदियों के किनारे बसे ग्रामीणों की मुश्किलों को एक बार फिर बढ़ा सकता है. आईएमडी की ओर से भी चार दिनों तक तेज बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है.
पूर्वी यूपी में नदियों के बढ़ते जलस्तर की वजह से एक बार फिर ग्रामीण बाढ़ के डर से दहशत में हैं. नदियों का जलस्तर तेजी से घटने के बाद वे अपने गांव में इस सुकून के साथ चले गए थे कि अब न तो तेज बारिश होगी और न ही बाढ़ आएगी. लेकिन आईएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक अगले चार दिनों तक मूसलाधार बारिश, तेज हवाओं के साथ वज्रपात की संभावना व्यक्त की गई है. ऐसे में नदियों के बढ़ते जलस्तर ने ग्रामीणों के चेहरे पर भी एक बार फिर चिंता की लकीर खींच दी है.
क्या बोले जिला आपदा प्रभारी
जिला आपदा प्रभारी/एडीएम फाइनेंस विनीत कुमार सिंह ने बताया कि चार दिनों तक मूसलाधार बारिश का अलर्ट है. इसके साथ ही नदियों का जलस्तर भी बढ़ रहा है. गोरखपुर में बहने वाली राप्ती नदी बर्डघाट पर बीते 24 घंटे में 5 सेंटीमीटर बढ़ी है. 24 घंटे पहले राप्ती नदी 73.090 पर बह रही थी. हालांकि राप्ती खतरे के निशान 74.98 से 1.84 मीटर नीचे 73.140 पर बह रही है.गोरखपुर में बहने वाली रोहिन नदी त्रिमुहानी घाट पर खतरे के निशान 82.44 मीटर से 1.51 मीटर नीचे बह रही है. वर्तमान में रोहिन 80.930 पर बह रही है.
तुर्तीपार में घाघरा का बढ़ा जलस्तर
घाघरा नदी अयोध्या पुल पर खतरा बिंदु 92.73 से महज 4 सेंटीमीटर नीचे बह रही है. वर्तमान में घाघरा अयोध्या पुल पर 92.330 पर बह रही है. हालांकि घाघरा बीते 24 घंटे में 15 सेंटीमीटर घटी है. घाघरा तुर्तीपार में खतरा बिंदु 64.01 से महज 3 सेंटीमीटर नीचे बह रही है. तुर्तीपार में घाघरा 24 घंटे में 16 सेंटीमीटर बढ़कर खतरे की घंटी बजा रही है.
खतरे के निशान के पास बह रही कुआनो नदी
कुआनो नदी मुखलिसपुर में खतरा बिंदु 78.65 से 3.27 मीटर नीचे बह रही है. हालांकि कुआनो 24 घंटे में 11 सेंटीमीटर घटकर 75.490 मीटर से वर्तमान स्थिति 75.380 पर आ गई है. लेकिन कुआनो के बढ़ने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता है. गुर्रा नदी पिण्डरा में खतरे के निशान 70.50 से 2.05 मीटर नीचे बह रही है. 7 अगस्त को सुबह 8 बजे तक की रिपोर्ट के मुताबिक सभी नदियों समेत गुर्रा की वर्तमान स्थिति 68.450 चढ़ान पर है. गुर्रा 24 घंटे में 68.400 से 5 सेंटीमीटर बढ़ी है.
खतरे के निशान के पास बह रही कुआनो नदी
कुआनो नदी मुखलिसपुर में खतरा बिंदु 78.65 से 3.27 मीटर नीचे बह रही है. हालांकि कुआनो 24 घंटे में 11 सेंटीमीटर घटकर 75.490 मीटर से वर्तमान स्थिति 75.380 पर आ गई है. लेकिन कुआनो के बढ़ने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता है. गुर्रा नदी पिण्डरा में खतरे के निशान 70.50 से 2.05 मीटर नीचे बह रही है. 7 अगस्त को सुबह 8 बजे तक की रिपोर्ट के मुताबिक सभी नदियों समेत गुर्रा की वर्तमान स्थिति 68.450 चढ़ान पर है. गुर्रा 24 घंटे में 68.400 से 5 सेंटीमीटर बढ़ी है.
ये भी पढ़ें:सीएम योगी ने की अयोध्या रेप कांड के पीड़ित परिवार से मुलाकात, कहा- दोषियों पर होगी कठोर कार्रवाई