लखनऊ,एबीपी गंगा। बीएसपी सुप्रीमो ने चुनाव आयोग द्वारा लगाए गए प्रतिबंध को लेकर सफाई दी है। मायावती का कहना है कि मैंने कोई भड़काऊ भाषण नहीं दिया। उन्होंने उलटे चुनाव आयोग पर वार करते हुए कहा कि इस कार्रवाई का मकसद मुझे रोकना है। मायावती ने कहा कि मुझे भाषण की सीडी नहीं दी गई, साथ ही उन्होंने कहा कि ये फैसला जल्दबाजी में लिया गया है।


अपनी सफाई में मायावती ने कहा कि मैं अपनी पार्टी की अध्यक्ष हूं, इस प्रतिबंध के चलते मुझे ज्यादा नुकसान होगा। वे यहीं नहीं रुकीं उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग पर दबाव के चलते ये कार्रवाई हुई है।


दूसरी तरफ चुनाव आयोग ने एक और बड़ा फैसला लेते हुए आजम खान और मेनका गांधी पर भी एक्शन लिया है। सपा नेता आजम खान के चुनाव प्रचार पर भी रोक लगा दी है। आजम पर आयोग ने 72 घंटे का बैन लगाया है। साथ ही मेनका गांधी पर भी कड़ी कार्रवाई की गई है। चुनाव आयोग ने उन पर 48 घंटे की रोक लगाई है।


विवादित बयान को लेकर सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद चुनाव आयोग सोमवार को बेहद सख्त रहा। इससे पहले चुनाव आयोग ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और बसपा सुप्रीमो पर चुनाव प्रचार को लेकर प्रतिबंध लगाया था।