EC Guidelines: कोरोना के घटते मामलों के बीच केंद्रीय चुनाव आयोग ने बड़ा एलान किया है. चुनाव आयोग ने रैलियों और जनसभाओं में और ज्यादा रियायत दी है. अभी तक जो मैदान की 50% की क्षमता के साथ जनसभाओं को करने की इजाजत थी वह भी खत्म कर दी गई है. यानी अब मैदान की पूरी क्षमता के साथ रैलियां और जनसभाएं हो सकेंगे.
कोरोना की तीसरी लहर के दौरान जनवरी में पांच राज्यों- यूपी, पंजाब, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड में चुनावी की तारीखों का एलान किया गया था. उस दौरान चुनाव आयोग ने गाइडलाइन्स जारी की थी. कोरोना की तीसरी लहर का प्रभाव कम होने पर आयोग ने गाइडलाइन्स में बदलाव किया था और अब आयोग ने मैदान की पूरी क्षमता के साथ से रैलियां और जनसभाएं करने की इजाजत दे दी है.
इन राज्यों में हो चुकी है वोटिंग
पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में चुनाव हो चुका है. वहीं, यूपी में चौथे चरण का चुनाव बुधवार को होना है, जबकि मणिपुर में भी चुनाव होना अभी बाकी है. यूपी में सात चरणों में वोटिंग होनी है और ऐसे में राजनितिक पार्टियों ने जनसंपर्क तेज कर दिया है. बता दें कि मणिपुर में पहले चरण की वोटिंग 28 फरवरी और दूसरे चरण की वोटिंग 5 मार्च को कराई जाएगी.
ये भी पढ़ें:
UP Election 20222: बीजेपी विधायक का विवादित बयान, जानिए बीजेपी को वोट न देने वालों के लिए क्या कहा
UP Election 2022: यूपी में मुस्लिमों को बीजेपी ने क्यों नहीं दिया टिकट? अमित शाह ने दिया यह जवाब