Prayagraj News: यूपी के प्रयागराज से बड़ी खबर आ रहा है जहां प्रवर्तन निदेशालय की प्रयागराज यूनिट ने स्कॉलरशिप घोटाले के आरोपी कॉलेज चेयरमैन को गिरफ्तार कर लिया है. ईडी ने हरदोई के एक मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट के चेयरमैन शिवम गुप्ता को लखनऊ एयरपोर्ट से उस वक्त गिरफ्तार किया जब वो दुबाई भागने की फिराक में था. आरोपी के खिलाफ ईडी की ओर से पहले ही लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया था. 


यूपी के चर्चित स्कॉलरशिप घोटाले के आरोपी शिवम गुप्ता पर अयोग्य छात्रों के नाम पर फ़र्ज़ी तरीके सरकारी छात्रवृत्ति हड़पने का आरोप हैं. ईडी की ओर से इस मामले में कई बार समन जारी करने के बावजूद वो जांच में सहयोग नहीं कर रहा था. जिसके बाद ईडी ने उसके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया था. उस पर सौ करोड़ रूपये से ज्यादा की सरकारी रकम का गबन करने का आरोप है. 


लखनऊ एयरपोर्ट से हुई गिरफ्तारी
ईडी के लुक आउट सर्कुलर जारी होने की वजह से ही शिवम गुप्ता को एयरपोर्ट पर रोका गया और ईडी को जानकारी दी गई, जिसके बाद ईडी ने उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद शिवम गुप्ता को लखनऊ की कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने आरोपी को 7 दिन के लिए ईडी की कस्टडी में भेज दिया है. उसे प्रयागराज दफ्तर लाकर ईडी आगे की पूछताछ कर सकती है. 


ऐसे होती थी धांधली
दरअसल ईडी ने छात्रवृत्ति घोटाले पर मिली शिकायतों और यूपी पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के आधार पर इस मामले की जांच शुरू की थी. ईडी की जांच में सामने आया कि किस तरह से विभिन्न संस्थानों के प्रबंधकों और ट्रस्टियों ने फर्जी छात्रों को अपने संस्थान में प्रवेश दिलाया और सरकारी धन हड़पने के लिए सरकारी पोर्टल से छात्रवृत्ति का आवेदन किया और विभिन्न एजेंटों के जरिए ये सारे पैसे रख लिए. 


इस मामले में पांच लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. इनमें अली अब्बास जाफरी, इजहार हुसैन जाफरी, रवि प्रकाश गुप्ता, विक्रम नाग और राम गोपाल शामिल हैं. ईडी इस मामले की जांच में लगी हुई है. आरोपी शिवम गुप्ता से भी पूछताछ की जा रही है.


BJP के इन सांसदों पर लटकी 'तलवार'! लिस्ट में दिग्गजों ने का नाम, बड़े फेरबदल के आसार