UP News: पूर्वांचल (Purvanchal) के माफिया और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. अब एक बार मुख्तार अंसारी के परिवार पर ईडी (ED) का शिकंजा लगातार कसता चला जा रहा है. अब मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) और छोटे बेटे उमर अंसारी (Umar Ansari) से ईडी ने पूछताछ की है.


पूरे परिवार पर संकट
प्रयागराज स्थित ईडी के दफ्तर में मुख्तार के दोनों बेटों से कई घंटे की तक पूछताछ की गई. अब मुख्तार अंसारी के खिलाफ दर्ज मनी लांड्रिंग केस में परिवार वालों का बयान ईडी की टीम दर्ज कर रही है. इससे पहले शुक्रवार को मुख्तार के दूसरे भाई और बीएसपी सांसद अफजाल अंसारी से करीब 10 घंटे तक पूछताछ हुई थी. मुख्तार के बड़े भाई सिबगतुल्लाह अंसारी और विधायक भतीजे शोएब अंसारी से भी ईडी पूछताछ कर चुकी है. वहीं नवंबर 2021 में बांदा जेल जाकर मुख्तार अंसारी से भी ईडी कर पूछताछ कर चुकी है. 


Swatantra Dev Singh के नेता सदन बनने पर BJP प्रदेश अध्यक्ष के लिए तेज हुई हलचल, इन नामों की है चर्चा


क्या है मामला?
ईडी ने मार्च 2021 में मुख्तार अंसारी के खिलाफ मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया था. जिसमें 2020 में जाली दस्तावेज तैयार कर सरकारी जमीन पर कब्जे का मुकदमा दर्ज किया गया है. इसके अलावा लखनऊ में धोखाधड़ी कर संपत्ति अर्जित करने और धोखाधड़ी कर विधायक निधि निकालने का मुकदमा दर्ज है. इन्हीं तीनों मुकदमों को आधार बनाकर मुख्तार अंसारी के खिलाफ ईडी ने मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया है. बता दें कि बीते दिनों भी उनके भाई और बसपा सांसद अफजाल अंसार से ईडी ने पूछताछ की थी.


ये भी पढ़ें-


Ram Temple Updates: 1 जून को लगाया जा सकता है गर्भगृह का पहला पत्थर, CM योगी को भेजा जाएगा आमंत्रण