Lucknow News: शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान के मुश्किलें बढ़ सकती हैं. गौरी खान लखनऊ स्थित रियल स्टेट कंपनी तुलसियानी ग्रुप के ब्रांड एंबेसडर हैं. गौरी खान से ईडी पूछताछ की तैयारी में है. इस कंपनी के ऊपर निवेशकों और बैंक का तकरीबन 30 करोड रुपए हड़पने का आरोप लगा है. पैसे हड़पने के आरोप के बाद इस कंपनी के जांच के दायरे में अभिनेता शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान भी आ रही हैं.


बढ़ सकती हैं गौरी की मुश्किलें
जानकारी के मुताबिक एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट मुख्यालय से गौरी खान को नोटिस देने की अनुमति लेने की तैयारी की जा रही है. अनुमति मिलने के बाद ईडी गौरी खान से पूछताछ करेगी. अनुमति मिलने के बाद गौरी से पूछताछ में एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट के अधिकारी इस बात का पता लगाएंगे कि तुलसियानी ग्रुप ने गौरी को ब्रांड एंबेसडर बनाने के लिए कितना भुगतान किया है और यह पैसे कैसे उनको दिए गए हैं. इसके लिए क्या-क्या अनुबंध हुआ है और इस अनुबंध का कागज भी एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट गौरी खान से लेगा.


UP Coronavirus News: कोरोना के नए वेरिएंट के बाद यूपी मे अलर्ट, योगी सरकार ने लिया अहम फैसला


क्या था मामला?
राजधानी लखनऊ स्थित सुशांत गोल्फ सिटी में तुलसियानी ग्रुप का प्रोजेक्ट है. इस प्रोजेक्ट में एक फ्लैट मुंबई निवासी व्यक्ति  किरीट जसवंत शाह ने 2015 में 85 लाख रुपए का खरीदा था पर कंपनी ने उनको अभी तक ना कब्जा दिया ना ही रकम लौटाई. इसी के चलते जसवंत शाह ने तुलसियानी ग्रुप के निदेशक अनिल कुमार तुलसियानी, महेश तुलसियानी और गौरी खान के खिलाफ पिछले दिनों मुकदमा दर्ज कराया था. 


मुकदमे में किरीट जसवंत शाह ने गौरी खान पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस प्रोजेक्ट का प्रचार गौरी खान ने किया था और इसी वजह से उन्होंने गौरी पर विश्वास करते हुए यह प्रॉपर्टी ली थी. लेकिन उनकी मेहनत की कमाई से लिया गया फ्लैट उनको नहीं मिल पाया. इसी मामले में अब ईडी अनुमति मिलने के बाद गौरी खान से पूछताछ कर सकती है.