Atiq Ahmed News: माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के काले साम्राज्य की तमाम परतों को खोलने में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम लगी हुई है. इसी कड़ी में बुधवार को ईडी की टीम ने लखनऊ (Lucknow) से प्रयागराज (Prayargraj), दिल्ली (Delhi), नोएडा (Noida) समेत दो दर्जन से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की. जिसमें शेल कंपनियों के जरिए करोड़ों रुपया बेशकीमती संपत्तियों में निवेश करने के बात सामने आई है. ईडी की टीम ने अतीक से जुड़े रियल स्टेट कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की तमाम बेनामी संपत्ति की जानकारी जुटाई है. 


अतीक की काली कमाई की जांच कर रही ईडी ने 12 अप्रैल को प्रयागराज के दो नामचीन बिल्डरों समेत 15 ठिकानों पर छापेमारी की थी, हालांकि इसके तीन दिन बाद 15 अप्रैल को अतीक और उसके भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिसके बाद इस मामले की जांच में थोड़ी ढिलाई आ गई थी, लेकिन अब ईडी ने एक बार फिर से इसकी जांच तेज कर दी है. ये दोनों बिल्डर सालों से अतीक अहमद से जुड़े हुए थे. इस छापेमारी के दौरान ईडी को जो दस्तावेज बरामद हुए थे उनमें कुछ संपत्तियों की जानकारी सामने आई थी. 


अतीक के करीबियों पर छापेमारी


इस छापेमारी के दौरान ईडी को अतीक और दोनों बिल्डरों के बीच हुए लेन-देन के पुख्ता साक्ष्य मिले थे, जिनके आधार पर बुधवार को एक बार फिर से ईडी ने कई जगहों पर छापेमारी की. प्रयागराज में ही ईडी ने दर्जन भर ठिकानों पर छापे मारे. वहीं नोएडा, दिल्ली में भी अतीक द्वारा कई कीमती संपत्तियों में निवेश की बात सामने आई है. सूत्रों के मुताबिक ये संपत्ति कंपनियों के जरिए पैसा ट्रांसफर करके खरीदी गई थी. ईडी के अधिकारी उन लोगों से भी पूछताछ कर रहे हैं जिन्होंने अतीक की कमाई से संपत्ति खरीदी थी. 


ईडी फिलहाल अतीक के उन करीबियों के नाम साझा नहीं किए हैं, जिन्होंने अतीक की कमाई को संपत्ति में निवेश किया था, माना जा रहा है कि आज इस संबंध में ईडी को कोई जानकारी दे सकती है. 


ये भी पढ़ें- Mukhtar Ansari: जेल में बंद बेटे-बहू से बात करने के तरस रहा है माफिया मुख्तार अंसारी, कोर्ट से लगाई ये गुहार