बसपा विधायक विनय शंकर तिवारी पर ईडी का एक्शन, मनी लॉन्ड्रिंग के तहत परिवार समेत FIR
ईडी ने बसपा विधायक पर शिकंजा कसा है. मनी लॉन्ड्रिंग के तहत गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है.
लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी के विधायक विनय शंकर तिवारी पर प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने परिवार समेत मनी लॉन्ड्रिंग की धाराओं में एफआईआर दर्ज की है.
बता दें कि, 1129 करोड़ रुपए के बैंकिंग घोटाले में विनय पर सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की थी. परिवार समेत सीबीआई ने मामले में केस दर्ज किया गया था. केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा दर्ज केस के आधार पर ही ईडी ने मामला दर्ज किया था.
परिवार पर दर्ज FIR
विनय शंकर तिवारी उनकी पत्नी रीता तिवारी, अजीत पांडे ,पिता पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी और उनके परिवार के कई सदस्यों का नाम एफआईआर में है. विनय और उनके परिवार पर बैंकों के 1129 करोड़ रुपए हड़पने का आरोप है. बीते दिनों सीबीआई ने विनय के ठिकानों पर छापेमारी की थी. विनय की कंपनी गंगोत्री इंटरप्राइजेज 7 बैंकों के 1129 करोड़ रुपये हड़पने का आरोप लगा है.
सूत्रों ने बताया कि ईडी ने विनय, उनकी पत्नी रीता, गंगोत्री इंटरप्राइजेज सहित अन्य के खिलाफ अपनी ईसीआईआर दर्ज करने के लिए पिछले साल अक्टूबर में सीबीआई द्वारा दर्ज की गई एक प्राथमिकी का अध्ययन किया.
ये भी पढ़ें.
UP Panchayat Chunav: फाइनल वोटर लिस्ट प्रकाशित, जानें- कितने करोड़ मतदाता डालेंगे वोट?