प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने माफिया सरगना मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के साले को हिरासत में लिया है. ईडी की प्रयागराज यूनिट ने मुख्तार के साले सरजील रजा उर्फ आरे आतिफ को गाजीपुर में जेल गेट से हिरासत में लिया. वह सोमवार को ही जमानत पर गाजीपुर जेल से रिहा हुआ था. ईडी ने इससे पहले मुख्तार के विधायक बेटे अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) को चार नवंबर को गिरफ्तार किया था.


प्रयागराज में होगी पूछताछ 


सरजील को हिरासत में लेने के बाद ईडी की टीम उसे लेकर प्रयागराज रवाना हो गई. सरजील उर्फ आरे आतिफ सोमवार शाम करीब 7:00 बजे ही जेल से रिहा हुआ था. जेल गेट पर ईडी की प्रयागराज यूनिट की टीम पहले से ही मौजूद थी. जेल गेट पर ईडी की टीम को देखकर रो पड़ा मुख्तार का साला. उसे मुख्तार अंसारी के खिलाफ दर्ज मनी लांड्रिंग के मामले में हिरासत में लिया गया है.


ईडी ने इसी मामले में मुख्तार के विधायक बेटे अब्बास अंसारी को गिरफ्तार किया है. सरजील उर्फ आतिफ ने अपने भाई अनवर शहजाद के साथ तीन सितंबर को गाज़ीपुर की सीजेएम कोर्ट में सरेंडर किया था. तब से वे दोनों जेल में बंद थे. दोनों पर नंदगंज क्षेत्र में सरकारी जमीन पर कब्जा कर उस पर निर्माण कराने का आरोप था.


ईडी ने किससे किससे की है पूछताछ


ईडी की टीम सरजील को प्रयागराज लाकर उसका सामना मुख्तार के विधायक बेटे अब्बास से करा सकती है. पूछताछ के बाद ईडी की टीम सरजील को गिरफ्तार भी कर सकती है. सरजील की गिरफ्तारी के बाद मुख्तार अंसारी के खिलाफ दर्ज मनी लांड्रिंग केस में माफिया के परिवार से यह दूसरी गिरफ्तारी होगी. जल्द ही मुख्तार के परिवार से कुछ और गिरफ्तारियां भी करने की तैयारी में है ईडी.


प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले साल मार्च में मुख्तार अंसारी के खिलाफ मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया था. ईडी ने मुख्तार के भाई और बीएसपी सांसद अफजाल अंसारी से इस साल नौ मई, मुख्तार के बड़े भाई सिबगतुल्लाह अंसारी और उनके विधायक बेटे शोएब अंसारी से 10 मई को और बेटे अब्बास अंसारी और छोटे बेटे उमर अंसारी से 20 मई को पूछताछ की थी. ईडी ने लंबी पूछताछ के बाद चार नवंबर को अब्बास अंसारी को गिरफ्तार कर लिया था. इस समय वो सात दिन के लिए ईडी की हिरासत में हैं. 


ये भी पढ़ें


UP Politics: यूपी में एक और विधानसभा सीट खाली, रामपुर के बाद अब इस सीट पर भी होंगे उपचुनाव