प्रवर्तन निदेशालय विकास दुबे और उसके गिरोह की कुछ संपत्तियों को जल्द ही जब्त करने की तैयारी कर रही है. विकास दुबे और उसके गिरोह के सदस्यों के विरुद्ध मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत ed जांच कर रही है. ईडी को जांच में इस बात का पता चला है कि विकास दुबे और उसके गिरोह के साथियों ने अलग-अलग अपराधों में सम्मिलित होकर काली कमाई से कई संपत्तियां जुटाई हैं. ईडी अब तक विकास दुबे की 10 करोड़ से अधिक रुपए की संपत्तियां जब्त कर चुकी है .


विकास दुबे और उसके के गिरोह के सदस्यों के विरुद्ध ईडी ने लखनऊ के विशेष कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया है. सूत्रों के अनुसार ईडी  के आरोप पत्र का कोर्ट ने  संज्ञान भी है ले लिया है. आरोप पत्र में ईडी ने बताया है कि विकास दुबे अलग-अलग अपराधों में संलिप था और उसने अपनी काली कमाई से कई संपत्तियां जुटाई  हैं.


राहुल गांधी की शपथ में लगे 'भारत जोड़ो' के नारे, कुछ ऐसा था अखिलेश यादव का रिएक्शन, वीडियो वायरल


ईडी ने जुटाई ये जानकारी
जानकारी के मुताबिक के लिए ईडी ने विकास दुबे और उसके गिरोह के सदस्यों के अपराध की काली कमाई से संपत्तियों जुटाई हैं.  इस मामले में अभी तक 10 करोड़ से ऊपर की संपत्तियों की ईड़ी जब्त कर चुकी है और आने वाले दिनों में कुछ और भी संपत्तियां जब्त कर सकती है.


जुलाई 2020 में विकास दुबे ने उसको गिरफ्तार करने गई पुलिस के ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थी, इस घटना में 8 पुलिसकर्मी मारे गए थे . इसके बाद से पुलिस विकास दुबे को ढूंढ रही थी, फिर पुलिस ने विकास दुबे को मध्यप्रदेश के महाकाल मंदिर से गिरफ्तार किया था, पर कानपुर लौटते समय गाड़ी पलटने के बाद विकास दुबे ने पुलिस पर फायरिंग की जिसकी जवाबी कार्यवाई में उसको भी गोली लग गई और उसकी मौत हो गई थी. इसके बाद विकास दुबे के खिलाफ अलग अलग कार्यवाहियों पुलिस और संबाधित विभाग कर रहा है.