क्या इरफान सोलंकी की पत्नी पर कसेगा ED का शिकंजा? सरकारी गवाह ने किया बड़ा खुलासा
Irfan Solanki: सपा नेता इरफान सोलंकी मामले में सरकारी गवाह का कहना है कि ईडी उनके परिवार पर कार्रवाई करने वाली है और ऐसी कार्रवाई करेगी जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है.
Irfan Solanki News: कानपुर से सपा के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी को आगजनी के मुकदमे में जेल पहुंचाने वाले खास गवाह ने बड़ा दावा किया है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) बहुत जल्द इरफान सोलंकी के घर के एक सदस्य पर बड़ी कार्रवाई करने वाली है. जिससे उपचुनाव में सपा का सियासी समीकरण बिगड़ जाएगा. कुछ दिन पहले ईडी ने सपा विधायक इरफान सोलंकी को जेल भिजवाने वाले खास गवाह को नोटिस दिया था.
ईडी ने गवाह से सपा विधायक इरफान सोलंकी के काले कारनामों से जुड़ी जानकारियां ली हैं. ईडी के अधिकारियों के साथ चर्चा हुई है. सरकार गवाह बनने के बाद गवाह ने बड़ा खुलासा किया है, जिससे इरफान सोलंकी की मुश्किलें बढ़ सकती है. ईडी कानपुर से जल तक सपा नेता इरफान की मदद करने वाले पर बड़ी कार्रवाई करने जा रही है.
आगजनी मामले में चार साल की सजा सुनाई
साल 2022 कानपुर के सपा विधायक हाजी इरफान सोलंकी के लिए किसी काले दिवस से कम नहीं था. जब उनके ऊपर नजीर फातिमा नाम की एक महिला ने जमीन पर कब्जा करने और उसकी झोपड़ी में आग लगाने की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद इरफान पर मानों दर्जनों मुकदमों की भरमार हो गई. जिसमें वो फंसते चले गए और एक साल से अधिक समय महाराजगंज जेल में काटने के बाद सपा विधायक को कानपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने चार साल की सजा और 30 हजार रुपए जुर्माना लगाकर जेल भेज दिया.
इरफान सोलंकी के दोस्ता का पुलिस ने तोड़ा कमर
ये सिलसिला और कार्रवाई यहीं नहीं रुकी. पुलिस और ईडी के शिकंजे में इरफान का परिवार और यहां तक की उनके करीबी फंसते चले गए. इरफान के काले साम्राज्य का हर वो हिस्सेदार जो इरफान के साथ जुड़ा था पुलिस और ईडी ने उसकी कमर तोड़ दी. फिर चाहे इरफान सोलंकी का खास शौकत पहलवान हो, वसीम राइडर हो इसराइल आटा वाला या बाकी कोई भी सब या तो जांच के दायरे में फंसे या जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गए.
कौन है इरफान को जेल भिजवाने वाला गवाह?
आगजनी के मुकदमे में नजीर फातिमा अली और गवाही देने वाले अकील अहमद वो गवाह था, जिसकी गवाही ने विधायक इरफान को जेल पहुंचा दिया. अब ईडी ने अकील को भी नोटिस दी तो शहर में सरगर्मियां बढ़ गई. लखनऊ स्थित कार्यालय में अधिकारियों के साथ साझा की गई जानकारियां और अधिकारियों के मंसूबों को समझ चुके अकील अहमद ने कानपुर में ये खुलासा किया कि बहुत जल्द ईडी की टीम इरफान सोलंकी के खास, कदम से कदम मिलकर चलने वाले के ऊपर कार्रवाई करने की तैयारी में है.
गवाह के मुताबिक इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलकी की और पुख्ता हो रहे हैं. सरकारी गवाह अकील ने ये भी कहा कि इस बार ईडी जो कार्रवाई करेगी उसे कानपुर की सीसामऊ सीट पर होने वाले उपचुनाव का सियासी समीकरण भी बिगड़ जायेगा और ईडी ऐसे कार्रवाई करेगी जिसकी न तो इरफान के करीबियों ने कल्पना की होगी और न ही उनके घरवालों ने.
ये भी पढ़ें: Noida Massive Fire: नोएडा के सेक्टर 26 में मकान में लगी भीषण आग, शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ हादसा