Champawat News: नाली में सड़ रही हैं स्कूल की किताबें, शिक्षा विभाग पर लगा लापरवाही का आरोप
Champawat Education Department: किताबें 2022-23 सत्र की हैं जो नाले में फेंकी हुई हैं, किताबों के चार बंडल मिले हैं. स्थानीय लोगों ने इसकी वीडियो बनाकर जब सोशल मीडिया में वायरल कर दिया.
Uttarakhand Education Department: चंपावत जिले के पाटी विकासखंड में शिक्षा विभाग की घोर लापरवाही देखने को मिली है. ब्लॉक के दूरस्थ ग्राम सभा कमलेख के एक गधेरे (पहाड़ी नाले) में कक्षा 6 से कक्षा 8 तक की अंग्रेजी, साइंस, गणित विषय की किताबें मिली हैं. ये किताबें 2022-23 सत्र की हैं जो नाले में फेंकी हुई हैं, किताबों के चार बंडल मिले हैं. स्थानीय लोगों ने इसकी वीडियो बनाकर जब सोशल मीडिया में वायरल कर दिया.
ग्रामीणों में काफी आक्रोश
शिक्षा विभाग की लापरवाही पर क्षेत्र के ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. ज्ञात हो कि एक ओर जहां उत्तराखंड के डीजी एजुकेशन ने बागेश्वर, पिथौरागढ़, चमोली, टिहरी और चंपावत जिलों के दूरस्थ क्षेत्रों में बच्चों को किताबे ना मिल पाने की शिकायत पर 600 से ज्यादा अध्यापकों का वेतन रोकने के आदेश दिए हुए हैं. तो दूसरी ओर चंपावत जिले में इस तरह की लापरवाही हो रही है. लापरवाही का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद जिले के आला अधिकारियों की नींद टूटी.
UP MLC Election 2022: स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर अखिलेश यादव का बड़ा बयान, किया ये दावा
दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा
जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक चंदन सिंह बिष्ट के द्वारा उक्त प्रकरण में जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की बात कहीं जा रही है. जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक चंदन सिंह बिष्ट ने कहा जांच के लिए उन्होंने कमेटी गठित कर दी है. 1 हफ्ते के भीतर जांच की रिपोर्ट पेश करने के आदेश दे दिए गए हैं. उन्होंने कहा यह एक गंभीर मामला है दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.