UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में मानसून की दस्तक के साथ ही कई जिलों में जमकर बारिश देखने को मिली. लगातार हुई बारिश के कारण आम लोगों को गर्मी से राहत मिलती नजर आई. वहीं अब उत्तर प्रदेश में मानसून करवट ले रहा है. जिसके कारण अब कुछ दिनों तक उत्तर प्रदेश में बारिश कम होगी. ऐसा होने पर आम जनता को उमस भरी गर्मी से परेशानी हो सकती है. 


मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. फिलहाल कुछ जगहों पर हल्की बारिश या फिर बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है. जिससे की अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई फर्क नहीं पड़ेगा. वहीं मौसम विभाग का कहना है कि आगे आने वाले कुछ दिन मध्यम से तेज बारिश और बिजली गिरने की संभावना बेहद कम है.


बारिश की रफ्तार पर लगी लगाम


मौसम विभाग का कहना है कि अब राज्य में कुछ दिनों तक आकाशीय बिजली के चमकने और उसके गुरने की संभावना बेहद कम है. वहीं राज्य में भले ही बारिश की रफ्तार पर लगाम लग गई है लेकिन पहाड़ों पर हो रही जमकर बारिश का असर मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है. कानपुर समेत प्रयागराज में गंगा नदी और बस्ती में सरयू का जलस्तर बढ़ने से निचले इलाकों में पानी भर हुआ है. ऐसे में लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है.


अधिकतम तापमान में होगी बढ़ोतरी


फिलहाल प्रदेश का मौसम बिल्कुल साफ रहने वाला है, जिसके कारण आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. जिसके चलते उमस भरी गर्मी से हर किसी को परेशानी होगी. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भी बारिश के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. ऐसे में 28, 29 और 30 अगस्त तक प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा. वहीं 31 अगस्त को पश्चिमी यूपी में मौसम साफ रहेगा, वहीं पूर्वी यूपी में कुछ खास जगहों पर बूंदाबांदी होने की संभावना है.


यह भी पढ़ेंः
Ghosi Bypoll: राष्ट्रीय लोकदल ने किया एलान, इस पार्टी के उम्मीदवार का करेगी समर्थन