प्रयागराज, मोहम्मद मोईन:  साल 2020 का पहला सूर्यग्रहण कल यानी 21 जून को पड़ेगा. कोरोना काल में पड़ रहा यह ग्रहण देश और दुनिया के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकता है. संगम नगरी प्रयागराज में ग्रहण सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक तकरीबन चार घंटे तक ग्रहण रहेगा. ग्रहण भले ही कल पड़ेगा, लेकिन उसका सूतक आज रात से ही शुरू हो जाएगा. सूतक काल में प्रयागराज के मंदिरों के भी कपाट बंद रहेंगे और वहां न तो दर्शन होंगे और न ही पूजा-अर्चना. प्रयागराज में संगम किनारे स्थित लेटे हुए हनुमान जी के मंदिर समेत तमाम दूसरे मंदिरों के कपाट आज रात से ही बंद कर दिए जाएंगे. इस दौरान वहां दर्शन और पूजा-अर्चना प्रतिबंधित रहेगी.


अब रविवार शाम पांच श्रद्धालु मंदिर में कर सकेंगे प्रवेश 


रविवार शाम चार बजे यहां जल और दूध से अभिषेक करने के बाद विशेष श्रृंगार और पूजा अर्चना के बाद आरती की जाएगी. आरती के बाद शाम पांच से श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश कर सकेंगे. ग्रहण के मौके पर तमाम लोग मंदिरों के बाहर जुटकर होकर मंत्रों का जाप भी करेंगे. इस मौके पर कोरोना की महामारी के खात्मे के लिए खास प्रार्थना भी की जाएगी. कोरोना से निजात पाने की कामना के लिए तमाम साधक रविवार को ग्रहण के दौरान गंगा - यमुना व दूसरी पवित्र नदियों के जल में खड़े होकर प्रार्थना व आराधना करेंगे.


भगवान भाष्कर का होता है रविवार का दिन 


सूर्य ग्रहण रविवार के दिन पड़ रहा है. रविवार का दिन भगवान भाष्कर यानी सूर्य देवता का ही होता है, इसलिए लोगों को उम्मीद है कि ग्रहण का असर होने के बावजूद वो अपने भक्तों का कल्याण करेंगे और लोगों को कोरोना की महामारी से निजात दिलाएंगे. ग्रहण को लेकर मंदिरों में खास तैयारियां की गईं हैं. कई मंदिरों में कपाट बंद रहेंगे, लेकिन वहां सुबह के वक्त सोशल डिस्टेंसिंग के साथ योग के आयोजन होंगे.


यह भी पढ़ें:


UP: दो पैकिंग में आता है कोरोना से हुई मौत के मरीजों का शव, परिजन पैकिंग खुलवाकर कर रहे कीमती सामान लेने की डिमांड


UP: गोरखपुर के इस ज्‍योतिषशास्‍त्री का दावा, 21 जून के सूर्यग्रहण के बाद तेजी से बढ़ेगा कोरोना, बनाया ज्‍योतिषीय सॉफ्टवेयर