एक्सप्लोरर

चांद के दीदार के बाद लखनऊ के अमीनाबाद की तरह रोशन हुआ गोरखपुर का बाजार

Eid 2024 in India: गोरखपुर में चांद का दीदार होने के बाद घनी आबादी वाले मुस्लिम मोहल्लों में पटाखे छूटने लगे. बुधवार की शाम रोजेदारों ने मुकद्दस रमजान का 30वां रोज़ा अल्लाह का शुक्र अदा करते हुए खोला.

Eid-al-Fitr 2024 Date in India: मुकद्दस रमज़ान का 30 रोज़ा पूरा हो गया. बुधवार की शाम चांद दिखने के बाद रोजेदारों के चेहरे खिल गए. रोजेदारों ने रोज़ा, नमाज़, सदका व खैरात के जरिए अल्लाह को राज़ी करने की भरपूर कोशिश की. लखनऊ के अमीनाबाद केे बाजार की तरह गोरखपुर में चांद रात के बाजार में खूब चहल-पहल रही. पूरा शहर रोशनी से गुलजार रहा. ईद-उल-फित्र पर सुबह नमाज के बाद रोजेदार ईद की खुशियां मनाएंगे और गले मिलकर एक-दूसरे को सेवइयां खिलाकर मुबारकबाद देंगे.  

 गोरखपुर में चांद का दीदार होने के बाद घनी आबादी वाले मुस्लिम मोहल्लों में पटाखे छूटने लगे. बुधवार की शाम रोजेदारों ने मुकद्दस रमजान का 30वां रोज़ा अल्लाह का शुक्र अदा करते हुए खोला. इसके बाद अपने-अपने घरों की छतों से ईद के चांद का दीदार किया. चांद के दीदार की दुआ पढ़ी. उलमा-ए-अहले सुन्नत ने ईद के चांद की औपचारिक घोषणा कर मुबारकबाद पेश की. ईद-उल-फित्र का त्योहार अल्लाह का तोहफ़ा है, जो गुरुवार को अमनो अमान के साथ मनाया जाएगा.

चहल पहल की नई ऊर्जा देखने को मिली
चांद रात में लोगों ने एक दूसरे को ईद मुबारक कहा. मुबारकबाद देने का सिलसिला पूरी रात चलता रहा. लोगों ने एक दूसरे को फोन व सोशल मीडिया के जरिए भी ईद की मुबारकबाद पेश की. विदेश में रह रहे परिजनों ने भी मुबारकबाद पेश की. फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, ट्विटर आदि पर लोग विभिन्न संदेशों के जरिए ईद की मुबारकबाद पेश करते दिखे. मस्जिदों में दस दिनों के एतिकाफ पर बैठे रोजेदारों ने अल्लाह का शुक्र अदा करते हुए एतिकाफ मुकम्मल किया. मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में तो खुशियां ही खुशियां नज़र आईं. हर घर के बच्चे चहकते दिखे. सभी ईद का स्वागत करते नजर आए. रहमत नगर, तुर्कमानपुर, नखास, जाफरा बाजार, चक्सा हुसैन, गोरखनाथ, रसूलपुर, रेती, उर्दू बाजार, इलाहीबाग, खूनीपुर, मियां बाजार आदि क्षेत्रों में तो एक ख़ुशी, रोशनी व चहल पहल की नई ऊर्जा देखने को मिली.

रात में ईद की तैयारियों ने जोर पकड़ लिया. चांद रात के इंतजार कर रहे बाजार में ख़ुशी की नई चमक दिखी. शाहमारूफ, नखास, रेती, घंटाघर, गोरखनाथ, जाफरा बाज़ार, गीता प्रेस रोड, उर्दू बाजार में तो भीड़ उमड़ पड़ी. सारी दुकानें रात भर खुली रही और हर दुकान पर भीड़ नजर आई. फुटपाथ पर दुकानें सजीं व भीड़ से पटी दिखी. दुकानदारों ने चांद रात में काफी रियायत भी दे रखी थी. छूट का माल बेहद कम दामों में आदि आवाज़ें बार-बार कानों से टकरा रहीं थीं. पुरुष, महिला, युवा, बच्चे, बुजुर्ग सभी बाजार में खरीदारी के लिए पहुंच गए. सभी की एक ख्वाहिश थी कि चांद रात में कुछ न कुछ जरूर खरीदी जाए.

शाहमारूफ, रेती, उर्दू बाजार तो पूरी रात अमीनाबाद बना रहा. भीड़ इस कदर की चलना मुश्किल हो रहा था. यहां सजी कई दर्जन दुकानों पर भीड़ उमड़ पड़ी थी. कहीं कुर्ता पायजामा, टोपी, इत्र, रुमाल बिक रहा था तो कहीं रेडीमेड बच्चों के कपड़े. महिलाओं की जरूरतों के लिए भी यहां सब चीजें मौजूद थीं. महिलाओं का हुजूम चूड़ी, ज्वैलरी, चप्पल की दुकानों व दुपट्टा गली में नज़र आया. लिपिस्टिक, नेल पॉलिश से लेकर कड़ा, ब्रेसलेट्स, पर्स सभी मिल रहा था. शीशे के बेशुमार आइटम बिक रहे थे. लोग गिलास कटोरी, दस्तरख्वान ज्यादा खरीद रहे थे. बच्चे नौजवान पर्स, चश्मा, बेल्ट आदि की दुकानों पर नज़र आ रहे थे. जूता चप्पल की दुकानें भरी पड़ी थी. जाफरा बाजार में भी खूब भीड़ उमड़ी.

दर्जियों की दुकानें देर रात तक खुलीं
सेवई की खरीदारी नखास, उर्दू बाजार, जाफरा बाजार आदि जगहों से जमकर हुई. वहीं खोवा भी खूब बिका. खोवा मंडी के अलावा नखास, जाफरा बाजार, इलाहीबाग, खोखर टोला आदि जगहों पर खोवा बिक रहा था. मेवा भी खूब बिका. इसी तरह मटन व चिकन शॉप पर मीट खरीदने वालों की लाइन नज़र आई. मीट के साथ कलेजी फेफड़ा भी खूब बिका. त्योहार की वजह से मीट का रेट दुकानदारों ने बढ़ा दिया था. उसके बावजूद खरीदारी में कोई कमी नज़र नहीं आई. पूरी रात मीट बिकता रहा. लोग ग़रीब मुसलमानों में सदका-ए-फित्र भी पहुंचाते दिखे. कपड़ा लेने के लिए दर्जियों के यहां भीड़ उमड़ पड़ी. दर्जियों की दुकानें देर रात तक खुली रही. 

वहीं अकीदतमंदों ने चांद रात में खूब इबादत भी की. नमाज़ पढ़ी. तिलावत-ए-कुरआन भी किया. ईद की रात के बहुत से फजाइल हदीस में आए हैं. इसलिए बहुत से लोग जागकर इबादत कर मुकद्दस संवारने की दुआ करते रहे. मुफ्ती-ए-शहर अख्तर हुसैन मन्नानी, नायब काजी मुफ्ती मोहम्मद अजहर, मुफ्ती मेराज अहमद कादरी, मौलाना मोहम्मद अहमद निजामी, मौलाना जहांगीर अहमद अजीजी, हाफिज सैफ अली, हाफिज अशरफ रज़ा, मौलाना दानिश रज़ा, कारी मोहम्मद अनस रजवी, हाफिज रहमत अली निजामी, मौलाना महमूद रज़ा कादरी, कारी शराफत हुसैन कादरी, एफबी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य मोहम्मद आज़म, नवेद आलम, खुर्शीद अहमद मून, हाफिज अयाज अहमद, मुनाजिर हसन आदि ने भी ईद की मुबारकबाद पेश की है. गुरुवार की सुबह सबसे पहले चिश्तिया मस्जिद बक्शीपुर में 6 बजकर 55 मिनट पर ईद की नमाज़ अदा की जाएगी. ईद की आखिरी नमाज़ सुन्नी जामा मस्जिद सौदागर मोहल्ला बसंतपुर में सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर अदा की जाएगी. सभी ईदगाहों व मस्जिदों में तैयारियां मुकम्मल हैं. साफ-सफाई पूरी हो चुकी है.


 गोरखपुर में सुबह ईद-उल-फित्र की नमाज़ का समय

 1. चिश्तिया मस्जिद बक्शीपुर – 6:55 बजे
2. मोती जामा मस्जिद अमरुतानी बाग रसूलपुर, बेलाल जामा मस्जिद रसूलपुर भट्टा दरिया चक- 7:00 बजे
3. नूरानी जामा मस्जिद कामरेड नगर रसूलपुर, मस्जिद फैजाने इश्के रसूल शहीद अब्दुल्लाह नगर, फहीम जामा मस्जिद इस्लामिया नगर रसूलपुर, तैयबा मस्जिद पचपेड़वा गोरखनाथ, नूर जामा मस्जिद चिलमापुर, मस्जिद जोहरा मौलवी चक बड़गो- 7:15 बजे
4. बेलाल मस्जिद इमामबाड़ा अलहदादपुर, मस्जिद मुसम्मात नसीबन बीबी (कादरिया मस्जिद) निकट नखास चौक कोतवाली रोड, मस्जिद पीर बाबा सेन्दुली बेन्दुली, जामा अहले बैत जामा मस्जिद पुराना गोरखपुर गोरखनाथ, गौसिया जामा मस्जिद लीची बाग जामिया नगर, दरोगा साहब मस्जिद अफगानहाता सिद्दीकी कटरा, गाजी मस्जिद गाजी रौजा, रौजा रमज़ान अली शहीद मस्जिद स्पोर्ट्स कॉलेज के निकट, मकबरे वाली मस्जिद हुमायूंपुर उत्तरी, ईदगाह इमामबाड़ा इस्टेट मियां बाज़ार, जामा मस्जिद यादव टोला नकहा, हुसैनी जामा मस्जिद बड़गो, मक्का मस्जिद मेवातीपुर- 7:30 बजे
5. मरकजी मदीना जामा मस्जिद रेती चौक, नूरी जामा मस्जिद अहमदनगर चक्शा हुसैन, बेलाली मस्जिद खूनीपुर - 7:45 बजे
6. ईदगाह हज़रत मुबारक ख़ां शहीद नार्मल, मुकीम शाह जामा मस्जिद बुलाकीपुर, नूरी मस्जिद तुर्कमानपुर, जामा मस्जिद सुब्हानिया तकिया कवलदह, जामा मस्जिद रसूलपुर, ईदगाह सेहरा बाले का मैदान बहरामपुर,  मस्जिद ज़लील शाह छोटा जब्हखाना खूनीपुर, मस्जिद मियां साहब सैनिक विहार नंदानगर, गौसिया जामा मस्जिद छोटे काजीपुर, मस्जिद जामे नूर ज़फ़र कॉलोनी बहरामपुर, सुन्नी बहादुरिया जामा मस्जिद रहमतनगर, फिरदौस जामा मस्जिद जमुनहिया बाग, नूरानी मस्जिद हुमायूंपुर उत्तरी तरंग क्रासिंग, अकबरी जामा मस्जिद अहमदनगर, फ़िरदौस मस्जिद गेहूंआ सागर, हुसैनिया जामा मस्जिद नौसढ़, मस्जिद शेख झाऊ साहबगंज, रजा मस्जिद जाफरा बाजार, अक्सा मस्जिद शाहिदाबाद हुमायूंपुर उत्तरी, लाल जामा मस्जिद गोलघर, अशरफी जामा मस्जिद हुमायूंपुर उत्तरी, मस्जिद काजी साहब इस्माइलपुर, हज्जिन बीबी जामा मस्जिद धर्मशाला बाज़ार, मस्जिद ग़ालिब शहीद गंगा टोला चेतना प्रेस रोड बशारतपुर, मस्जिद वजीराबाद कॉलोनी, डॉ. एके राय के निकट वाली मस्जिद बशारतपुर, ईदगाह रानीडीहा इंजीनियरिंग कॉलेज, सूफी जामा मस्जिद नकहा रेलवे स्टेशन के पास - 8:00 बजे
7. शाही मस्जिद तकिया कवलदह - 8:15 बजे
8. ईदगाह फतेहपुर मेडिकल कॉलेज, शाही जामा मस्जिद उर्दू बाजार, हुसैनिया ईदगाह निजामिया मस्जिद बिछिया, तामीरुल मसाजिद सूरजकुंड कॉलोनी अम्बेडकर नगर, मस्जिदे कादरिया गुलशन असुरन पोखरा भेड़ियागढ़ बशारतपुर, मस्जिद खादिम हुसैन तिवारीपुर, ईदगाह पुलिस लाइन, ईदगाह बेनीगंज, मस्जिद सुप्पन खां (कुरैशिया मस्जिद) खूनीपुर - 8:30 बजे
9. सब्जपोश हाउस मस्जिद जाफ़रा बाज़ार - 8:45 बजे
10. औलिया जामा मस्जिद घोसीपुरवा, ईदगाह सेहरा बाले का मैदान बहरामपुर, मस्जिद अबू बाज़ार उचवा - 9:00 बजे
11. शाही मस्जिद बसंतपुर सराय - 10:00 बजे
12. सुन्नी जामा मस्जिद सौदागार मोहल्ला बसंतपुर - 10:30 बजे

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

Russia Ukraine War: छिड़ने वाला है तीसरा विश्व युद्ध! रूस ने यूक्रेन पर दागी नई हाइपरसोनिक मिसाइल, US को खुली चुनौती
छिड़ने वाला है तीसरा विश्व युद्ध! रूस ने यूक्रेन पर दागी नई हाइपरसोनिक मिसाइल, US को खुली चुनौती
छत्तीसगढ़ के मंत्री रामविचार नेताम सड़क हादसे में घायल, कार पिकअप से टकराई, हालत गंभीर
छत्तीसगढ़ के मंत्री रामविचार नेताम सड़क हादसे में घायल, कार पिकअप से टकराई, हालत गंभीर
IND vs AUS: कप्तान जसप्रीत बुमराह ने पहले टेस्ट में कर दिया क्लियर, एकतरफा नहीं होगी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की यह सीरीज
कप्तान जसप्रीत बुमराह ने पहले टेस्ट में कर दिया क्लियर, एकतरफा नहीं होगी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की यह सीरीज
'वो अभी भी शादीशुदा हैं', एआर रहमान-सायरा बानो के तलाक पर वकील का खुलासा, हैशटैग वाले मामले पर दी सफाई
'वो अभी भी शादीशुदा हैं', एआर रहमान-सायरा बानो के तलाक पर वकील का खुलासा
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

Nyrraa Banerji ने Avinash Mishra , Shilpa Shirodkar Fight, Bigg Boss 18 पर की बातGautam Adani Bribery Case Update: अदाणी ग्रुप पर आरोपों का चीन कनेक्शन?Delhi-NCR में प्रदूषण को लेकर Supreme Court का केंद्र सरकार को बड़ा निर्देश | PM ModiDelhi BJP Meeting : संगठन चुनाव को लेकर दिल्ली में बीजेपी की बड़ी बैठक जारी | Breaking News

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
Russia Ukraine War: छिड़ने वाला है तीसरा विश्व युद्ध! रूस ने यूक्रेन पर दागी नई हाइपरसोनिक मिसाइल, US को खुली चुनौती
छिड़ने वाला है तीसरा विश्व युद्ध! रूस ने यूक्रेन पर दागी नई हाइपरसोनिक मिसाइल, US को खुली चुनौती
छत्तीसगढ़ के मंत्री रामविचार नेताम सड़क हादसे में घायल, कार पिकअप से टकराई, हालत गंभीर
छत्तीसगढ़ के मंत्री रामविचार नेताम सड़क हादसे में घायल, कार पिकअप से टकराई, हालत गंभीर
IND vs AUS: कप्तान जसप्रीत बुमराह ने पहले टेस्ट में कर दिया क्लियर, एकतरफा नहीं होगी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की यह सीरीज
कप्तान जसप्रीत बुमराह ने पहले टेस्ट में कर दिया क्लियर, एकतरफा नहीं होगी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की यह सीरीज
'वो अभी भी शादीशुदा हैं', एआर रहमान-सायरा बानो के तलाक पर वकील का खुलासा, हैशटैग वाले मामले पर दी सफाई
'वो अभी भी शादीशुदा हैं', एआर रहमान-सायरा बानो के तलाक पर वकील का खुलासा
5 हजार देकर किया बॉर्डर पार, दिल्ली आने का था प्लान! BSF ने पकड़े 12 बांग्लादेशी घुसपैठिए
5 हजार देकर किया बॉर्डर पार, दिल्ली आने का था प्लान! BSF ने पकड़े 12 बांग्लादेशी घुसपैठिए
​युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जानें कौन और किस तरह कर सकते हैं आवेदन
​युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जानें कौन और किस तरह कर सकते हैं आवेदन
Love Rashifal 23 November 2024: लव राशिफल शनिवार, 23 नवंबर 2024 का दिन लव लाइफ के लिए कैसा रहेगा?
लव राशिफल शनिवार, 23 नवंबर 2024 का दिन लव लाइफ के लिए कैसा रहेगा?
'पुरुषों का ध्यान खींचते हैं डिजाइनर नकाब, ये इस्लामिक पर्दे के मकसद के खिलाफ': मौलाना कारी इस्हाक गोरा
'पुरुषों का ध्यान खींचते हैं डिजाइनर नकाब, ये इस्लामिक पर्दे के मकसद के खिलाफ': मौलाना कारी इस्हाक गोरा
Embed widget