Eid Ul Fitr 2024: देशभर में आज ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. लोग इस अवसर पर एक दूसरे के गले लगकर ईद की बधाई दे रहे हैं. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ईद उल फ़ितर के मौके पर सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. 


सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार शाम को लखनऊ के टीले वाली मस्जिद पहुँचे जहां उन्होंने इमाम और मुस्लिम नेताओं से बात की. इसकी कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर आई हैं. जिसमें वो उनके साथ खाना खाते हुए दिख रहे हैं. इस दौरान उनके साथ सपा नेता राजेंद्र चौधरी भी नजर आ रहे हैं. सपा अध्यक्ष ने ईद की बधाई देते हुए एक्स पर लिखा, "सबकी ख़ुशियों का चाँद दिखा.. सबको ईद मुबारक हो!" 



मायावती ने दी ईद की बधाई


बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने भी ईद की शुभकामनाएं दी है. बसपा सुप्रीमो ने कहा, 'देश व दुनिया भर में रहने वाले सभी भारतीय भाईयों-बहनों तथा उनके परिवार वालों को ईद उल फित्र त्योहार की दिली मुबारकबाद एवं शुभकामनाएं. आपसी मेलजोल, भाईचारा, सौहार्द एवं शान्ति हर प्रदेश व देश के विकास के लिए बहुत ज़रूरी, जिसमें ही सबका हित निहित। ख़ुशी मिल-बांट कर मनायें.'



प्रियंका गांधी ने कही ये बात


कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने भी ईद की शुभकामनाएं देते हुए कहा, 'मोहब्बत, मेल-जोल और मिठास का त्योहार मुबारक. आप सभी को ईद की ढेर सारी शुभकामनाएं'



यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने भी ईद उल फित्र की सभी को बधाई दी हैं. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर बधाई देते हुए लिखा, 'ईद-उल-फितर की दिली मुबारक़बाद. इस मुबारक़ मौके पर सभी देश व प्रदेशवासियों के अमन, चैन, खुशहाली और तरक्की की दुआ करता हूं.'


यूपी में ईद के त्योहार को लेकर प्रशासन की ओर से भी तैयारियां की गई है. सभी बाज़ारों और चौक चौराहों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दिया गया हैं. ईद की नमाज के लिए सभी मजिस्दों में पुलिस फोर्स लगाई है ताकि किसी तरह की अव्यवस्था से बचा सके.  


Lok Sabha Election 2024: यूपी से चुनाव लड़ना चाहते थे पवन सिंह? इस सीट से किया था दावा!