Eid al-Adha 2022: बकरीद पर मंडराया महंगाई का साया, बकरा बाजार में धंधा मंदा होने से व्यापारियों में निराशा
Eid al-Adha Celebration 2022: बकरीद से पहले कासगंज के बकरा बाजार में व्यापारी काफी निराश है. उनका कहना है कि इस बार कारोबार काफी मंदा रहा है. लोगों में कुर्बानी को लेकर जोश नहीं दिखाई दे रहा.
Eid al-Adha 2022: बकरीद (Bakrid 2022) से पहले कासगंज (Kasganj) के बकरा बाजार में बड़ी संख्या में किसान (Farmer) अपने बकरे और बकरी लेकर पहुंचे. कासगंज के छर्रा रोड पर लगने वाले बकरा बाजार (Bakra Market) में 5000 से लेकर 7000 रुपये तक के बकरे खरीदे और बेचे गए. बकरों का कारोबार करने वाले चमन बताते हैं कि पिछले हफ्ते तक कासगंज में करीब 5 करोड़ रुपये का बकरों का कारोबार हुआ है. ये बकरे दिल्ली (Delhi)और मुंबई (Mumbai) जैसे शहरों के खरीददार लेकर गए हैं लेकिन इस हफ्ते दिल्ली का बाजार मंदा है लिहाजा यह शनिवार बकरी ईद से पहले धंधा मंदा बना हुआ है.
ईद से पहले बकरों का धंधा मंदा
बकरा बाजार के व्यापारियों का कहना है कि उन्हें उम्मीद थी कि बकरीद से एक दिन पहले स्थानीय खरीददार बकरों की खरीदारी के लिए उमड़ेंगे लेकिन स्थानीय खरीदारों में इस बार बकरों को लेकर कोई खास दिलचस्पी दिखाई नहीं दे रही है. इसकी वजह है कि आम आदमी इस दफा कुर्बानी को लेकर कम दिलचस्पी दिखा रहा है. जानकारों के मुताबिक मध्यम वर्ग की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और बकरे भी पहले से काफी महंगे हो गए हैं. लिहाजा बकरों की कुर्बानी देने वालों की कमी आई है जिससे बाजार में मंदी है.
Presidential Election 2022: राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू का समर्थन क्यों करेंगे शिवपाल सिंह यादव? खुद बताई ये वजह
बाजार में कम हुई डिमांड
इसी तरह बकरों के एक और व्यापारी वकील बताते हैं कि इस बार मुंबई का मार्केट और डिमांड दोनों ठीक रही हैं लेकिन दिल्ली का बाजार कमजोर होने के चलते बकरों की डिमांड अचानक गिरी है और आज का बाजार काफी मंदा रहा है. इस सब के बावजूद कासगंज जनपद भर के बकरा कारोबार के आंकड़े लगभग 5 करोड़ रुपए से ज्यादा का है. व्यापारियों के मुताबिक बकरी ईद से पहले पिछले हफ्ते तक बाजार में अच्छे खरीदार थे और करीब 5 करोड़ तक का कारोबार हुआ है.
ये भी पढ़ें-