नई दिल्ली/ श्रीनगर, एबीपी गंगा। देशभर में आज पूरे हर्षोल्लास के साथ ईद-उल-अजहा यानी बकरीद मनाई जा रही है। सभी मस्जियों और ईदगाहों में लोगों ने नमाज अदा कर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी।बकरीद के मद्देनजर कश्मीर घाटी में भी रविवार को बैंक और एटीएम खुले रहे। वहीं, जम्मू-कश्मीर में भी कड़ी सुरक्षा के बीच लोगों ने नमाज पढ़ी। इस दौरान लोगों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए प्रशासन द्वारा कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए।


ईद पर कश्मीर की स्थिति बताते हुए एक अधिकारी ने कहा, 'घाटी में कुछ बाजार भी खुले रहे, ताकि इस त्योहार को पूरे उत्साह के साथ मनाने के लिए लोग खरीदारी कर सके। बाजारों में कुर्बानी के लिए ढाई लाख बकरे भी उपलब्ध कराए गए।अधिकारियों ने बताया कि प्रशासन ने सब्जी,एलपीजी गैस सिलेंडर और अंडे पहुंचाने के लिए मोबाइल वैन लगाई हैं। त्योहार के मद्देनजर रविवार की छुट्टी होने के बावजूद कोषागार, बैंक और एटीएम खुले रहे।


बकरीद को देखते हुए सरकार की ओर से कश्मीर में कई अहम कदम उठाए गए हैं। जहां स्थानीय प्रशासन द्वारा घरों पर एलपीजी और सब्जियां भेजी जा रही हैं। यहां करीब 3,557 राशन की दुकानें भी खुली रहीं, ताकि लोग अपनी जरूरत की खरीददारी कर सकें।


उन्होंने बताया कि यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि एटीएम में नकदी की उपलब्धता बनी रहे। सभी कर्मचारियों और दैनिक वेतनभोगी मजदूरों को पहले ही वेतन जारी किया जा चुका है। अधिकारी ने कहा कि घाटी के सभी जिलों के जिला मजिस्ट्रेटों ने ईद-उल-अजहा के लिए विस्तृत प्रबंध किए  है। हर जिले में लोगों को किराने का सामान उपलब्ध कराने के लिए राशन ‘घाट’ शुरू किए गए है।


देशभर में बकरीद की रौनक


बकरीद के मौके पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) और  बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश (BGB) ने आज फुलबाड़ी में  भारत-बांग्लादेश सीमा पर एक दूसरे को मिठाइयां बांटी।



हैदराबाद में ईदगाह मीर आलम में लोग नमाज अदा करने के लिए इकट्ठा हुए।



पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने दिल्ली की जामा मस्जिद में बकरीद की नमाज अदा की।



जम्मू में बकरीद के अवसर पर मस्जिद में नमाज अदा करते लोग।



कड़ी सुरक्षा के बीच अलीगढ़ में शाह जमाल ईदगाह में लोगों ने नमाज अदा की। इस दौरान भारी मात्रा में सुरक्षाबल तैनात रहे। ड्रोन की मदद से सुरक्षा निरगानी की जा रही है।



यह भी पढ़ें:


कांग्रेस ने पूछा- जम्मू-कश्मीर में क्या हो रहा है?...प्रधानमंत्री से मांगा जवाब

भारत की जवाबी कार्रवाई, रद्द किया समझौता एक्सप्रेस का संचालन

तीन तलाक पर संसद में बोले आजम, कुरान के अलावा कुछ नहीं मंजूर; मोदी सरकार को खूब घेरा