Eid Milad Un Nabi 2023 in Basti: पूरे देश में गुरुवार (28 सितंबर) जोशखरोश के साथ ईद मिल उन नबी मनाया गया. इस मौके पर बस्ती में भी पूरे अदब और एहतराम के साथ जश्ने ईद मिलादुन्नबी मनाया गया. इस मुबारक मौके पर हजारों की संख्या में नौजवान, बुजुर्ग और बच्चों ने जुलूस निकाला. ये जुलूस बस्ती ईदगाह से शुरू होकर पुरानी बस्ती रेलवे फाटक स्थित पांडे बाजार में खत्म हुआ. हर साल की तरह इस साल भी बस्ती में जुलूसे मोहम्मदी निकाला गया है. इस मौके पर जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किये थे.
ईद मिलाद उन नबी पर बारावफात के जुलूस को शांति पूर्वक संपन्न कराने में प्रशासन ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी. इस दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस प्रशासन ने निगरानी रखी थी. जुलूस में शामिल लोगों के लिए जगह-जगह खाने-पीन का इंतजाम किया गया था. इस चिलचिलाती धूप में भी पैगंबर मोहम्मद के प्रति लोगों प्रेम और श्रद्धा देखने बनती थी. पैगंबर मोहम्मद का पवित्र नाम का जिक्र करते हुए, नात और धार्मिक नारा लगाते हए लोग मंजिल की तरफ बढ़ रहे थे. इस दौरान रास्ते में जुलूस पर जगह-जगह लोगों ने फूल की बारिश कर रहे थे. जुलूस के पूरे रास्ते में गुब्बारों, अस्थायी गेट का निर्माण कर किया गया था.
क्या है ईद मिलाद उन नबी का अर्थ?
ईद मिलाद उन नबी इस्लाम धर्म के प्रमुख त्यौहारों में से एक है. ये अरबी भाषा के तीन शब्दों से मिलकर बना है. ईद का अर्थ होता है जश्न, मिलाद का अर्थ जन्म और नबी का अर्थ शांति का देवदूत होता है. ईद मिलाद उन नबी का जश्न पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिन पर मनाया जाता है. ये इस्लामिक कैलेंडेर हिज्री के तीसरे महीने रबीउल अव्वल की 12वीं तारीख को मनाया जाता है. पैगंबर मोहम्मद का जन्म 570 ई. में अरब के मशहूर शहर मक्का हुआ था. उनके जन्मदिन की इस तारीख पर दुनियाभर के मुसलमान अल्लाह की इबादत करते हुए अपने गुनाहों की मुआफी मांगते हैं. इसके अलावा गरीबों और मिस्कीनों की दान करते हैं.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: 2024 से पहले सपा-कांग्रेस में रार बढ़ी, अखिलेश यादव के बयान पर अजय राय ने किया पलटवार