Udham Singh Nagar News: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के जिला मुख्यालय पर ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर आयोजित होने वाले जुलूस के स्वागत के लिए एक टेंट लगाया गया था. टेंट के एक खंबे में करेंट आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा व्यक्ति घायल हो गया. घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं मृतक के शव के को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.



देश में एक तरफ मुस्लिम समुदाय के पैगम्बर मोहम्मद के जन्मदिन के अवसर पर ईद मिलादुन्नबी का त्योहार बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है तो दूसरी तरफ उधम सिंह नगर जिले के जिला मुख्यालय रुद्रपुर में ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर आयोजित जुलूस के स्वागत के लिए के सुभाष कॉलोनी बड़ी लाइट के पास लगाएं गए टेंट के एक पोल में करेंट आने से हड़कंप मच गया.


करेंट की चपेट में आने से इशरत अली पुत्र जुम्मा निवासी सुभाष कॉलोनी वार्ड नंबर 29 की मौत हो गई, जबकि दिलनशी निवासी सुभाष कॉलोनी घायल हो. पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दिलनशी को घायल अवस्था में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं गुलाम अली की करेंट से मौत होने के बाद से उसके परिवार में कोहराम मच गया.


एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर रुद्रपुर में मुस्लिम समुदाय की तरफ से एक जुलूस निकाला जा रहा था. इसी दौरान एक टेंट का पाइप बिजली के तारों से टच हो गया, जिसके कारण दो लोग इसकी चपेट में आ गए. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया. उन्होंने कहा कि हम लोगों से अपील करते हैं कि अपने बच्चों को ख्याल रखें और बिजली के खंभे और तारों से दूर रहें.


भूस्खलन के बाद फंसे 46 यात्रियों का हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू, CM धामी ने की टीम की सराहना