UP News: एटा (Etah) जनपद मुख्यालय में कड़ी सुरक्षा के बीच आज जश्ने ईद मिलाद-उन-नबी (Eid Milad Un Nabi) का जुलूस निकाला गया. इस अवसर पर हजारो लोग एटा की सड़कों पर हाथों में धार्मिक झंडे और तिरंगा लेकर प्रेम और शौहार्द का पैगाम दे रहे थे. वहीं भारी बारिश के बावजूद जूलूस में लोगों का जोश काम नहीं हो रहा था.
एकता-भाईचारे का दिया गया संदेश
हजरत मोहम्मद के यौमे पैदाइश के अवसर पर पहले की तरह इस साल भी एटा में जलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया. इस अवसर पर हजारों मुस्लिम समाज के लोगों के अलावा अन्य समाज के लोगों ने भी इसमें भाग लिया. इस अवसर पर जलूस में हजरत मोहम्मद के प्रेम, एकता और भाईचारे के संदेशों को भी पढ़कर सुनाया गया. वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में ईद मिलाद-उन-नबी का ये जुलूस निकाला गया. इस अवसर पर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए थे.
Dehradun: सस्ते किराए पर लिफ्ट देकर सवारी से करते थे लूटपाट, पुलिस के हाथ ऐसे आए दो लुटेरे
50 वर्षों से एटा में निकाला जा रहा है जुलूस
बारिश के दौरान भी वारवफात का जलूस बड़ी ही धूम धाम से निकाला गया. ये जलूस एटा जिला मुख्यालय के होली मोहल्ला के फ़ैईयाज गेस्ट हाउस से शुरू होकर पटियाली गेट, ठंडी सडक, जिला अस्पताल, जीटी रोड, घंटा घर होता हुआ होली मोहल्ला के चिल्ला वाली मस्जिद में समाप्त हुआ. जलूस में हजारों लोग शिरकत कर रहे थे. इस अवसर पर एटा के मुस्लिम नेता जहीर अहमद ने बताया कि आज हजरत मोहम्मद के जन्म दिवस के अवसर पर बड़े ही हर्षोल्लास से जुलूस निकाला जा रहा है. उन्होंने कहा कि एटा जनपद में पिछले 50 सालों से भी अधिक समय से परंपरागत तरीके से जलूस निकाला जाता है. जलूस में हर समाज के लोग शामिल हुए.
ये भी पढ़ें-