Eid Ul Adha: ताजमहल में अदा की गई ईद उल-अज़हा नमाज ,बड़ी संख्या में पहुंचे नमाजी
Eid Ul Adha Bakra Eid : ताजमहल में बड़ी संख्या में पहुंचे नमाजी खु़शी और हर्ष व उल्लास के साथ मनाया गया ईद उल-अज़हा भाईचारे का त्योहार
Bakra Eid 2024: आज का दिन मुस्लिम भाई-बहनो के लिए खु़शी का पर्व है क्योंकि आज ईद उल-अज़हा (बकरीद) का पर्व है इसी खास मौके पर आज आगरा मेें ताजमहल के अंदर नमाजियों ने ईद की नमाज अदा की ,संगेमरमरी इमारत ताजमहल में बड़ी संख्या में नमाजी एक साथ जमा हुए और ईद की नमाज अदा की .आज ईद के मौके पर बड़ी संख्या में लोग ताजमहल के अंदर पहुंचे और ईद की नमाज में शामिल हुए . ईद के मौके पर ताजमहल में 3 घंटे के लिए प्रवेश निशुल्क रखा गया था जिसमें सभी नमाजी और पर्यटको ने ताजमहल में निशुल्क प्रवेश कर ताजमहल का दीदार कर रहे थे . ईद उल अजहा की नमाज में दुआएं मांगी और आज ईद के मौके पर नमाज अदा की .
आज ईद के अवसर पर नमाजी एक साथ ताजमहल पर पहुंचे पर नमाज अदा कर देश में भाईचारा और अमन चैन को दुआ मांगी . इस मौके पर नमाजी दुआ कर रहे है ,अपनी मनोकामना को पूर्ण करने के लिए दुआ कर रहे थे . छोटे-छोटे बच्चे आपस में एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दे रहे थे .
ईद पर एक दूसरे को गले मिलकर दी मुबारकबाद
आज ईद के मौके पर नमाजियों ने एक साथ ताजमहल में नमाज अदा की और देश भर में अमन चैन की दुआ मांगी . ताजमहल के अंदर नमाजी एक दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाई दे रहे है .इस दौरान छोटे-छोटे बच्चे ताजमहल में ईद की मुबारकबाद देते नजर आए .नमाजियों ने नमाज अदा कर देशभर में भाईचारा कायम रहे इसकी कामना की और भारत देश पुरी दुनिया भर में चमके इसके लिए दुआ मांगी गई .आज बड़ी संख्या नमाजी ताजमहल में जमा हुए और एक दुसरे को ईद की मुबारकबाद दी और भाई चारे के इस पर्व को खु़शी और हर्ष व उल्लास के साथ मनाया.
ये भी पढ़े : Hardoi News: दूसरे समुदाय के युवक से प्यार करती थी बहन, सगे भाईयों ने दी बेहरम सजा